सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल 28 नवंबर 2021 रविवार को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। एक दिवसीय प्रवास के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर एक बजे अमरपाटन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा स्टेडियम अमरपाटन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत रात्रि 8ः30 बजे अमरपाटन से मैहर के लिए प्रस्थान करेंगे और रेल्वे स्टेशन मैहर से रेवाचंल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।
