सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन के श्रम आयुक्त ने आदेश जारी कर दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिये 1 अक्टूबर 21 से 31 मार्च 22 तक की अवधि के लिए दैनिक वेतन की नई दरें निर्धारित की गई है। इन दरों में परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता भी सम्मिलित है।
अकुशल कर्मचारियों के लिये न्यूनतम मूल वेतन 6500 रूपये (प्रतिदिन 216.66), परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 2300 रूपये (प्रतिदिन 76.66) इस प्रकार कुल प्रतिमाह 8800 रूपये (प्रतिदिन 293) निर्धारित किया गया है। अर्द्ध-कुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 7057 रूपये (प्रतिदिन 235.23), परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 2600 रूपये (प्रतिदिन 86.66) इस प्रकार कुल वेतन 9657 रूपये (प्रतिदिन 322 रुपए)। इसी प्रकार कुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन 8435 रूपये (प्रतिदिन 281.16) तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 2600 (प्रतिदिन 86.66) इस प्रकार प्रतिमाह 11035 रूपये (प्रतिदिन 368 रुपए) कुल वेतन देय होगा। उच्च कुशल के लिये प्रतिमाह 9735 रूपये न्यूनतम मूल वेतन तथा 2600 रूपये परिवर्तनशील महंगाई भत्ता सहित कुल 12335 रूपये (प्रतिदिन 411 रुपए) कुल वेतन देय होगा।
मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपये के गुणांकों को राउंड अप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी निर्धारित की जायेगी। वित्त विभाग के परिपत्र अनुसार 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे हो तो उन्हें अगले उच्चतर रूपये में पूर्णाकिंत किया जायेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड दिया जायेगा।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 30 नवम्बर तक
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 नियत की गई है।
सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे विद्यार्थियों के केवल आधार सीडेड बैंक खाते में ऑनलाइन हंस्तातरित की जावेगी, चाहे विद्यार्थी ने अपने ऑनलाइन आवेदन में अन्य बैंक खाते की जानकारी क्यों न भरी हो। विद्यार्थी का आधार सीडेड खाता सक्रिय मोड में होना अनिवार्य है, ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो। जिन विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदनों को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल पर बिना आधार के रजिस्टर कर ऑनलाइन भरा गया है, ऐसे प्रकरणों में नवीन छात्रवृत्ति अन्तर्गत केवल आधार पंजीयन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 31 दिसंबर तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति अन्तर्गत केवल आधार पंजीयन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 15 जनवरी 2022 तक खोला जायेगा। इस संबंध में भारत सरकार विद्यार्थियों को पोर्टल पर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी। अतः समस्त संबंधित संस्थायें अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि 30 नवम्बर तक अनिवार्यतः पोर्टल पर भरवा लें।