सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजय कटेसरिया ने सतना जिले में गुड सेमेरिटन स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अप्रेजल कमेटी का गठन किया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अप्रेजल कमेटी में पुलिस अधीक्षक सतना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सतना को सदस्य बनाया गया है।
गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत मोटरयान सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) द्वारा सीधे अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर ले जाया जाता है। कमेटी ऐसे व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र या नकद प्रोत्साहन देकर सम्मान करती है। मोटरयान सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को ट्रामा केयर या अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति के बारे में डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जायेगा। पुलिस द्वारा गुड सेमेरिटन का पूर्ण पता, घटना का विवरण, मोबाइल नंबर इत्यादि निर्धारित प्रारुप में लेख कर जिला अप्रेजल समिति को प्रस्तुत की जायेगी। जिला अप्रेजल कमेटी द्वारा विचारोपरांत नेक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र एवं नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।
अनप्रोसेस 1568 फार्म का निराकरण आज ही करायें
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के कार्यां की समीक्षा में पाया गया है कि आज शुक्रवार की स्थिति में 1568 फार्म अनप्रोसेस स्थिति में हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान में 910, अमरपाटन में 453 एवं रैगांव में 114 लंबित हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने अनप्रोसेस फार्म का निराकरण आज ही कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिले की समीक्षा में 25 नवंबर तक कुल 21 हजार 834 फार्म प्राप्त होना पाये गये हैं। जिनमें 13 हजार 775 का निराकरण हुआ है। शेष 8 हजार 119 निराकरण हेतु लंबित हैं। लंबित फार्म का निराकरण भी सुनिश्चित किया जाये। आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि बीएलओ को प्राप्त हो रहे फार्म या ईआरओ के कार्यालय में लंबित मिले फार्म को बीएलओ को कार्यालय में बुलाकर ऑनलाईन फार्म गरुड़ एप या वीएचए के माध्यम से दर्ज कराया जाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा सतना जिले में 32 हजार 509 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरुद्ध मात्र 11 हजार 158 प्रारुप-6 प्राप्त किये गये हैं। विधानसभा चित्रकूट, अमरपाटन, सतना की प्रगति अत्यंत कम है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा गया है कि बीएलओ को पाबंद करें कि वह डोर-टू-डोर जाकर प्रारुप-6 प्राप्त करने की कार्यवाही तेज करें। आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण में 30 नवंबर तक ही दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाने हैं।
सुरक्षा जवान भर्ती के लिये पंजीयन शिविर शनिवार को उचेहरा में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 27 नवंबर 2021 को विकासखंड उचेहरा के जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड क्षेत्रीय सेंटर सिंगरौली म.प्र. द्वारा किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 170 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 से 90 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले जिले के ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवाओं को 350 रूपये पंजीयन शुल्क एवं कंपनी ज्वाइनिंग के समय 10 हजार 500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।
आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार के लिए प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर भेजें
अस्पृश्यता निवारण की दिशा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली जिले की ग्राम पंचायतों के आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मंगाए गए हैं। जिले की सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा गया है कि वर्ष 2021-22 के लिए अस्पृश्यता निवारण की दिशा में कार्यरत आर्दश ग्राम पंचायत पुरूस्कार योजनान्तर्गत निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं। ताकि जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरूस्कृत किया जा सके।
कार्यशाला का आयोजन 27 नवम्बर को रीवा में
सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 27 नवम्बर को होटल हेरिटेज रीवा में रीवा एवं शहडोल संभाग के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के सतत अंकेक्षण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रदीप निगम ने प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित कार्यशाला में संबंधितों से उपस्थिति का अनुरोध किया है।