सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में जिले की ग्राम पंचायतों एवं उनके वार्डो में सम्मिलित मतदाताओं को वर्ष 2014 के परिसीमन या विभाजन के आधार पर यथा स्थान प्रविष्टि कराने 3 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं 3 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को परिसीमन का कार्य सौंपा गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी मझगवां पीएस त्रिपाठी और प्रभारी तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़ को वर्ष 2019 के परिसीमन में ग्राम पंचायत नयागांव से पृथक होकर गठित ग्राम पंचायत रईया में सम्मिलित मतदाताओं को पुनः नयागांव में सम्मिलित कराने का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी सोहावल सुरेश गुप्ता एवं तहसीलदार बीके मिश्रा को वर्ष 2019 के परिसीमन में ग्राम पंचायत खम्हरिया तिवरियान में बढ़ाये गये 2 वार्डों में सम्मिलित मतदाताओं को जिस वार्ड से पृथक किया गया था, उन्हे वर्ष 2014 की यथा स्थिति में सम्मिलित कराने तथा अनुविभागीय अधिकारी रामनगर राजेश कुमार मेहता और प्रभारी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार को वर्ष 2019 के परिसीमन में ग्राम पंचायत सुलखमा एवं पुरैना में किये गये वार्डों की वृद्धि को पुनः वर्ष 2014 की स्थिति में नियत किये गये वार्डों में मतदाताओं की शिफि्ंटग का दायित्व सौंपा गया है। नियुक्त किये गये अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित ग्राम पंचायत के लिये प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति कर की गई कार्यवाही से स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अध्यादेश 2021 की मूल अधिनियम की धारा 9‘क’ के अनुसार उन सभी पंचायतों एवं उनके वार्डों अथवा जनपद पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्रों अथवा जिला पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन निरस्त किया गया है। जहां ऐसे परिसीमन के एक वर्ष के भीतर निर्वाचन की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं की गई है।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के दौरान मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। जिले के विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन एवं रामपुर बघेलान में दावा-आपत्तियां के आवेदन 30 नवंबर तक तथा विधानसभा रैगांव के दावा-आपत्ति आवेदन 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि एक जनवरी 2022 की अर्हता तिथि मान से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले जिले में 32 हजार 509 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 25 नवंबर की ईआरओ नेट रिपोर्ट के अनुसार 9 हजार 557 नाम दर्ज होना पाए गए। जिसके अनुसार चित्रकूट में 4197 के विरूद्ध 1086, रैगांव में 4192 के विरूद्ध 660, सतना में 4911 के विरूद्ध 1247, नागौद में 4543 के विरूद्ध 1926, मैहर में 4973 के विरूद्ध 1808, अमरपाटन में 4630 के विरूद्ध 1087, रामपुर बघेलान में 5062 के विरूद्ध 1743 नवीन मतदाताओं के फार्म प्राप्त हुए हैं। अपर कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ईआरओ नेट की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन संबंधी वीडियो कान्फ्रेंसिंग गुरुवार को
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अपरान्ह 4 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद (जिला मुख्यालय), सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचन अधीक्षक को उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।