सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय एवं निजी क्षेत्र की संस्थाओं में संचालित तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग समिति तकनीकी शिक्षा संचालनालय म.प्र. द्वारा संस्था स्तर की काउंसलिंग की समय-सारणी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार इंजीनियरिंग डिप्लोमा, डिप्लोमा नॉन पीपीटी, डिप्लोमा अंबेडकर एकलव्य योजना अंतर्गत, बीटेक, बीफार्मेसी, डीफार्मेसी, बी आर्क, एकीकृत एमबीए, एकीकृत एमसीए, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए (पूर्णकालिक), एमसीए एवं एम आर्किटेक्चर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2021 की दोपहर 12 बजे तक किए जा सकते हैं।
प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर संस्था एवं ब्रांच की उपलब्ध रिक्तियों का अवलोकन कर 27 नवंबर, 29 नवंबर (सीट रिक्त होने पर) एवं 30 नवंबर को (सीट रिक्त होने पर) संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करा सकते हैं। काउंसलिंग से संबंधित जानकारी दूरभाष क्रमांक 0755-6720205, 2660441 पर प्राप्त की जा सकती है।
रोजगार मेला 26 नवंबर को
जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 26 नवंबर 2021 को जिला रोजगार कार्यालय राजेन्द्र नगर गली नंबर-13 में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं ग्रेजुएशन उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में प्रगतिशील बायोटेक सतना द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पद, इण्डो फार्मा सतना द्वारा सेल्स ऑफीसर तथा यजाकी इंडिया कंपनी अहमदाबाद द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिए आवेदकों को चयनित किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।
सुरक्षा जवान भर्ती के लिये पंजीयन शिविर गुरुवार को मझगवां में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 25 नवंबर 2021 को विकासखंड मझगवां के जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड क्षेत्रीय सेंटर सिंगरौली म.प्र. द्वारा किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 170 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 से 90 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले जिले के ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवाओं को 350 रूपये पंजीयन शुल्क एवं कंपनी ज्वाइनिंग के समय 10 हजार 500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।