Monday , November 25 2024
Breaking News

MP: 26 नवम्बर को प्रदेश की बाल देख-रेख संस्थाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में मनेगा संविधान दिवस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के बच्चों एवं किशोरों में न्याय, समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व की भावना को प्रेरित करने और उनके अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 26 नवम्बर को प्रदेश की सभी बाल देख-रेख संस्थाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस उत्सव मनाया जायेगा।
इस संबंध में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे तक बाल देख-रेख संस्थाओं एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों एवं किशोर समूहों के साथ संविधान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं।
संविधान दिवस पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा बच्चों एवं किशोरों को पढ़ने के लिए हिन्दी में भारत का संविधान की प्रस्तावना, 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए संक्षिप्त भाषण, बाल देख-रेख संस्था एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित छोटे बच्चों के लिए हिन्दी वर्णमाला के माध्यम से संवैधानिक अधिकार एवं कर्त्तव्य की जानकारी दी जायेगी।

पीएमईजीपी योजना अंतर्गत जागरुकता शिविर 26 नवंबर को

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में बैंको के माध्यम से संचालित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए 26 नवंबर को प्रातः 11ः30 बजे से तहसील मझगवां के दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमे बेरोजगार युवक एवं युवितयां शामिल होकर योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक 29 नवम्बर को

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं पर्यवेक्षण के लिए संभागीय समीक्षा बैठक 29 नवम्बर को आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त सह सचिव करेंगे। बैठक प्रातः 10 बजे से होटल विन्ध्या रिट्रीट एमपीटी रीवा में आयोजित की गई है। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक ने रीवा संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को बैठक में उपस्थिति के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीकाकरण अधिकारियों, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों एक एवं दो तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधको को भी बैठक में उपस्थिति के निर्देश दिए हैं।

केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते 25 नवंबर को आदिवासी महोत्सव में शामिल होगें

केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 25 नवंबर को बीटीआई ग्राउण्ड कोलगवां थाना के सामने रीवा रोड सतना में दोपहर 1ः30 बजे बिरसा मुण्डा विन्ध्य विराट आदिवासी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें। जारी कार्यक्रमानुसार केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते अपरान्ह 3ः30 बजे सांसद आर्दश ग्राम अबेर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे ग्राम भरवा खुटहा रेल्वे स्टेशन के पास स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रात्रि 8ः50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना होगें।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *