सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर की प्रगति में 5 वर्षों से नासूर बने निर्माणाधीन फ्लाईओवर में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां दोपहर के वक्त फ्लाईओवर के ऊपर निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली फ्लाईओवर के बाहर लटक गई और नीचे आवागमन के लिए चालू भीड़-भाड़ वाली सड़क में गिरने से बाल-बाल बची। अगर यह हादसा हो जाता तो कई लोगों की जान चली जाती। लगभग आधा घंटे तक यह ट्रैक्टर ट्राली निर्माणाधीन फ्लाईओवर में लटकी रही जिसे बड़ी मशक्कत के बाद पीछे खींचा गया।
गौरतलब है कि फ्लाईओवर में ऊपर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके लिए ट्राली में निर्माण सामग्री लोड थी और नीचे मुख्य सड़क से लगभग 35 फीट ऊपर फ्लाईओवर में मुड़ रही थी। तभी ट्राली में भारी वजन के कारण ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ऊपर की ओर उठ गया और वह सीधे फ्लाईओवर की रैलिंग के बाहर जा पहुंचा। राहत की बात यह है कि तुरंत ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली का ब्रेक लगा लिया और रैलिंग टूट नहीं पाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
नीचे जारी था आवागमन
जिस वक्त यह हादसा हुआ फ्लाईओवर के नीचे यातायात का आवागमन चालू था। वहीं लोगों और व्यापारियों का कहना है कि नियमानुसार शहरी क्षेत्र और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़े निर्माण कार्य रात के वक्त किए जाते हैं लेकिन सतना में वर्षों से बन रहा मात्र एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर का काम दिन में भी चालू रहता है। अगर यही स्थिति रही तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। अगर यह ट्रैक्टर ट्राली भारी वजह के साथ 35 फीट ऊपर से नीचे गिरती तो नीचे से गुजर रहे कई वाहनों और नागरिकों की भारी क्षति पहुंच सकती थी।