Friday , May 3 2024
Breaking News

MP: सतना जिले में 24 एवं 25 नवंबर को चलेगा कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान

  • 2 दिन में एक लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

  • पहले दिन 471 और दूसरे दिन 482 टीकाकरण केन्द्र रहेंगे सक्रिय

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में 24 एवं 25 नवंबर को कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान चलाया जाएगा। इन 2 दिनों में एक लाख वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को वैक्सीनेशन महा-अभियान के लिए बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। जिले की सभी पंचायतों में इस समय अवधि में वैक्सीनेशन सेंटर बनेगा। कलेक्टर ने कहा कि कोविड के कर्फ्यू नियम शिथिल किए गए हैं। इसलिए द्वितीय डोज का टीकाकरण कार्य सभी लोगों का तेजी से किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद और बीएमओ, सीडीपीओ को दो दिवसीय तैयार सूक्ष्म कार्य योजना के अनुसार निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि टीकाकरण महा-अभियान की तैयार दो दिवसीय सूक्ष्म कार्य योजना में 24 नवंबर को 471 टीकाकरण सत्र और 25 नवंबर को 482 टीकाकरण सत्र जिले में आयोजित होंगे। टीकाकरण केंद्रों में सभी ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केंद्र और कुछ आंगनवाड़ी केंद्र में भी टीकाकरण सत्र होंगे। उन्होंने सभी मैदानी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, आशा सहयोगिनी को अपने क्षेत्र में सूक्ष्म कार्य योजना के बारे में रविवार से ही लगातार माइकिंग एवं गृह भेंट कर जनमानस को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बीएमओ को कहा है कि सीईओ जनपद पंचायत और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से सूक्ष्म कार्य योजना साझा कर ग्राम पंचायतों का भरपूर सहयोग लें। इसके साथ ही प्रत्येक वंचित प्रथम टीकाकारण डोज और द्वितीय डोज वाले ड्यू व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण इस अभियान में कराना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रथम दिन 24 नवंबर को 471 टीकाकरण केंद्रों और द्वितीय दिवस 25 नवंबर को 482 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण किया जायेगा। सूक्ष्म कार्य योजना के अनुसार 24 नवंबर को सोहावल विकासखंड में 50 टीकाकरण सत्र में, रामनगर में 36 टीकाकरण सत्र, उचेहरा में 34 टीकाकरण सत्र, मझगवां में 50 टीकाकरण सत्र, अमरपाटन में 51 टीकाकरण सत्र, रामपुर बघेलान में 55 टीकाकरण सत्र, नागौद में 62 टीकाकरण सत्र, मैहर में 71 टीकाकरण सत्र एवं सतना शहरी क्षेत्र में 62 टीकाकरण सत्र में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
इसी प्रकार द्वितीय दिवस 25 नवंबर को सोहावल विकासखंड में 50 टीकाकरण सत्र, रामनगर में 36 टीकाकरण सत्र, उचेहरा में 34 टीकाकरण सत्र, मझगवां में 50 टीकाकरण सत्र, अमरपाटन में 54 टीकाकरण सत्र, रामपुर बघेलान में 55 टीकाकरण सत्र, नागौद में 53 टीकाकरण सत्र, मैहर में 88 टीकाकरण सत्र एवं सतना शहरी क्षेत्र में 62 टीकाकरण सत्र में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।

विकासखंड मैहर में 71 और नागौद में 62 टीकाकरण सत्रों में  वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन महा-अभियान अंतर्गत 24 नवंबर को विकासखंड मैहर में 71 टीकाकरण सत्र एवं नागौद में 62 टीकाकरण सत्र में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी प्रकार 25 नवंबर को विकासखंड मैहर में 88 टीकाकरण सत्र में एवं नागौद में 53 टीकाकरण सत्र शामिल हैं।
कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान अंतर्गत विकासखंड मैहर में सिविल अस्पताल मैहर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैहर, विवेकानंद विद्यालय घंटाघर चौक, लोकमान्य तिलक स्कूल वार्ड नंबर-12 मैहर, आंगनवाड़ी केन्द्र-1 (वार्ड क्रमांक-9), प्राथमिक शाला भवन गोलामठ, ग्राम पंचायत झुकेही, ग्राम पंचायत भवन पकरिया, पाला, विनैका, करौंदिया, अमुआ, आंगनवाड़ी केन्द्र गुगड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुनवारा, ग्राम पंचायत भवन डाड़ी, उदयपुर, तिघरा खुर्द, कुठिलगवां, रैगवां, रोहनियाखुर्द, खेरवासानी, मतवारा, सेमरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदेरा, ग्राम पंचायत भवन नकतरा, कल्याणपुर, सोनवारी, जीतनगर, बरही, सरलानगर, आंगनवाड़ी केन्द्र झंडहा टोला, ग्राम पंचायत भवन डेल्हा, आंगनवाड़ी केन्द्र कनियारी, ग्राम पंचायत भवन कनियारी, मनटोलवा, भदनपुर, कुसेड़ी, जोवा, पिपराबरबंड, मझगवां, लटागांव, अजमाइन, भटूरा, तिलौरा, नरौरा, बरहिया, नादन शिवा प्रसाद, नादन शारदा प्रसाद, जूरा, कंचनपुर, रिगरा, गोबरी, पोड़ी, खैरा, कुटाई, भरौली, रिवारा, सारंग, जरियारी, पहाड़ी, अमिलियाकला, करौदीकाप नादन, करइया देवरी, इटमा, बेरमा, आमातारा, अमिलिया, करतहा, केजेएस सीमेंट प्लांट एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तिघराकला में कोविड वैक्सीन टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है।

इसी प्रकार विकासखंड नागौद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर, जसो, अमकुई, उसरार, अमकुई, रौंड़, उप स्वास्थ्य केन्द्र चुनहा, झिंगोदर, शिवराजपुर, करहियाकला, सितपुरा, रजरवारा, प्राथमिक/माध्यमिक शाला टेकनपुर, उर्दना, मोरा, हनुमानपुर, रेउंसा, घोरहटी, रेरुआखुर्द, डाम्हा, कोलाड़, खम्हरियाखुर्द छींदा, बराज, घटेहकला, जैतवारा, पुरुषोत्तमपुर, मझियारी, खैरा, अमिलिया, बिलौंधा, कचनार, पवैया, मुगहर, कक्ष क्रमांक-1, 2 कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल नागौद, टीम-1, 2 कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल नागौद, माध्यमिक शाला गोपाल टोला नागौद, जोगिया, सड़वा, प्राथमिक शाला इटौराकला मढ़ीकला, अदर्शी, नयागांव बारापत्थर, ग्राम पंचायत खम्हरियाखुर्द, बेला, धौरहरा, अमिलिया, कतकोनकला, कल्पा, मड़ई, नोनगरा, बिलौंधा, पिपरी, बंडी, रमपुरा, कोड़र, उरदान, इटमा, हरदुआ कला, खखरौंधा, रहिकवारा, खैरुआ, कपूरी, डुड़हा, कोटा-2, दतुनहा, बचवई, बाबूपुर, पाकर, सुरदहाकला, शहपुर, मुंगहर, नवस्ता, बारापत्थर, उमरहट, मड़ई, मोटवा, पनगरा, उरदना, पिपरी, बंडी, सुरदहाखुर्द, राजापुर, बमुरहिया, पतवारा, मौहारी, गंगवरिया, इटमा उबारी, खमरेही, कपूरी, पांसी, कोनी, उमरिहा, पटना छींदा, मढ़ीकला, कचलोहा, चंदकुईया, आंगनवाड़ी केन्द्र अतरौराकला हरदुआकला, पटेलन टोला उमरी एवं इन्द्रानगर नागौद शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *