Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: तीन दिवसीय प्रवास पर कल चित्रकूट आयेंगे राज्यपाल मंगूभाई पटेल

महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल तीन दिवसीय प्रवास पर 16 नवंबर को चित्रकूट आएंगे। राज्यपाल श्री पटेल चित्रकूट में 17 नवंबर को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल के सतना जिले के चित्रकूट में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे शासकीय हेलीकॉप्टर से 16 नवंबर की शाम 4ः30 बजे आरोग्यधाम चित्रकूट के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। राज्यपाल शाम 4ः40 बजे आरोग्यधाम चित्रकूट के मंदाकिनी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल श्री पटेल 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय पहुंचकर भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्यपाल प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के नवम् दीक्षांत समारोह में शामिल होकर दोपहर 12ः20 बजे मंदाकिनी आरोग्यधाम पहुंचेंगे और विश्राम करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल शाम 4 बजे कामदगिरि मंदिर का भ्रमण करेंगे और शाम 4ः30 बजे सियाराम कुटीर जाएंगे। राज्यपाल श्री पटेल शाम 5 बजे रामघाट जाएंगे और वहां रामघाट का अवलोकन कर मंदाकिनी आरती में शामिल होंगे। श्री पटेल शाम 5ः40 बजे आरोग्य धाम पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल चित्रकूट प्रवास के तीसरे दिन 18 नवंबर को प्रातः 9ः30 बजे पंडित दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट का भ्रमण करेंगे। राज्यपाल प्रातः 10ः30 बजे मोहकमगढ़ चित्रकूट जाएंगे और वहां आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर जनजातीय वर्ग की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 2 बजे चित्रकूट के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।

चित्रकूट के कार्यक्रम स्थलों पर रहेगी कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी

महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के तीन दिवसीय चित्रकूट प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट पीएस त्रिपाठी और तहसीलदार मझगवां नितिन झो़ड़ को हैलीपैड आरोग्यधम चित्रकूट एवं समस्त कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, कामदगिरि मंदिर, सियाराम कुटीर और रामघाट पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आवश्यक व्यव्स्थाओं का दायित्व नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ऋषि नारायण सिंह को सौंपा गया है। तहसीलदार कोठी ईश्वर प्रधान को मोहकमगढ़, मझगवां में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नायब तहसीलदार जैतवारा अजीत तिवारी को डीआरआई विश्राम गृह पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आवश्यक व्यवस्था करने के दायित्व सौंपे गए हैं। संपूर्ण व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही प्रभारी अधिकारी होंगे तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगे करेंगे।

अन्य अधिकारियों को भी सौंपे गए व्यवस्था संबंधी दायित्व

राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। इसके अनुसार संपूर्ण कानून व्यवस्था, कारकेड व्यवस्था, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था का दायित्व एसडीओपी चित्रकूट अभिनव चौकसे को सौंपा गया है। अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.वि.कं. जीडी त्रिपाठी कार्यक्रम स्थल एवं आवागमन मार्ग पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी को हैलीपैड, वीआईपी लाउंज, कारकेड, सर्किट हाउस चित्रकूट एवं आवागमन के मार्ग की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया तथा सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी को एम्बुलेंस, चिकित्सा व्यवस्था एवं खानपान जांच दल की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह और नापतौल निरीक्षक दिलीप कुमार जड़िया खानपान व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी होंगे। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम को हैलाकॉप्टर क्रू के सदस्यों की आवास एवं खानपान की व्यवस्था, सीएमओ नगर परिषद चित्रकूट केपी सिंह को आवागमन मार्ग की व्यवस्था, हेलीपैड आरोग्यधाम, कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *