Sunday , November 24 2024
Breaking News

ग्राम पंचायत लालपुर में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अखिल भारतीय स्तर पर 2 अक्टूबर से 14 नवंबर के मध्य (आजादी का अमृत महोत्सव व जागरूकता कार्यकम) आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रविवार को जनपद पंचायत अमरपाटन की ग्राम पंचायत लालपुर में वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ।

जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में उपस्थित लोंगो को जानकारी दी। प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अमरपाटन अरविन्द शर्मा ने संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा मोटर व्हीकल, एक्ट, सायबर क्राइम और शासन द्वारा संचालित योजनाओं तथा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अजय कुमार तिर्की ने ग्रामवासियों को लीगल एड के संबंध में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम उपरांत न्यायाधीशगणों द्वारा शासन द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के 11 हितग्राहियों, खाद्यान्न पर्ची के 6 एवं भवन निर्माण कर्मकार मंडल के एक हितग्राही को योजना से लाभान्वित किया गया। न्यायाधीशगणों द्वारा शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई खाद्यान्न एवं पौष्टिक आहार प्रदर्शनी, ग्राम गोरा के मिट्टी और गोबर से बने दियों और मूर्तियों, स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना स्टॉल एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए अनेक स्टॉलो का भी निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के अंत में न्यायाधीशगणों द्वारा पौधरोपण अभियान के तहत पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट कमलेश कोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अमरपाटन बृजभूषण मिश्रा, शासकीस अधिवक्ता उमेश शर्मा ग्राम पंचायत की सरपंच अनीता चौरसिया एवं सचिव सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए 10वीं, 12वीं, व्यावसायिक विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी 2022 से आयोजित की जायेगी। आयुक्त लोक शिक्षण ने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षा 20 मार्च 2022 तक और प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च 2022 तक आयोजित की जायेगी। लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में वर्ष 2019 और 2020 में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *