सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रथक विंध्य प्रदेश की मांग से समूचे विंध्य को जगाने वाले नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिस तरह विगत दिनों उत्तरप्रदेश से मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति चोरी हुई और योगी जी के प्रशासनिक तंत्र ने बड़ी सजगता के साथ मूर्ति को बरामद कर पुनः बनारस में स्थापित किए जाने का कार्य किया।
इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी को बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इसी तरह विंध्य की धरोहर सतना जिले के भरहुत में 1874 से 1926 के बीच में एलेक्जेंडर कानिघम और जान मार्शल द्वारा खुदाई कराकर जो हमारे भरहुत की तमाम पुरातत्व विभाग की मुर्तिया थी कलकत्ता में म्यूजियम बनाकर रख दिया गया है। इसलिए हम विंध्यवासी माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि हमारे विंध्य की धरोहर को लौटाया जाय और भरहुत में भव्य म्यूजियम का निर्माण करा उनके रखा जाए जिससे विंध्य के तमाम पर्यटक यहां आएं और देखे। इससे हमारे सरकारी आय में भी वृद्धि होगी साथ ही पुष्प मित्र सिंह द्वारा बनवाई गई धरोहर एकबार फिर जीवंत हो सकेगी।