सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अखिल भारतीय स्तर पर 2 अक्टूबर से 14 नवंबर के मध्य (आजादी का अमृत महोत्सव व जागरूकता कार्यकम) आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गुरूवार को चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता विनायक पब्लिक स्कूल सतना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी कि पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सचिव श्री तिवारी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं की छात्रा कु. आस्था द्विवेदी ने प्रथम स्थान, कक्षा 6वीं की कु. जान्हवी गर्ग एवं कक्षा 8वीं की कु. छवी दुबे ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्रा कु. आरती विश्वकर्मा ने प्रथम, कु. शुभी प्रमोद मिश्रा ने द्वितीय एवं कु. आरजू वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सचिव श्री तिवारी द्वारा कैरियर में आगे बढ़ने के संबंध में मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी, श्रीमती अरूणा सिंह, विद्यालय की प्राचार्य संजू त्रिपाठी, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।