Sunday , December 22 2024
Breaking News

Satna: फिर से गूजेंगी बच्चों की किलकारियां, ‘आइये  आंगनवाड़ी’ थीम के साथ 15 नवंबर से चालू होंगे  केन्द्र

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत हितग्राहियों की सुरक्षा की दृष्टि से महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। इस दौरान केंद्र की सेवाएं और पूरक पोषण आहार की प्रदायगी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार घर-घर जाकर दी जा रही थीं।

कोविड-19 का प्रभाव कम होते ही राज्य शासन के महिला बाल विकास विभाग द्वारा अब 15 नवंबर से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की एसओपी का पालन करते हुए पुनः आंगनवाड़ी केंद्रों को खोलने का निर्णय लिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 15 नवंबर से आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों के साथ ‘‘आइए आंगनबाड़ी थीम’’ पर समारोह पूर्वक प्रारंभ किया जाएगा। इस दिन कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय समुदाय के सहयोग से खाद्य विविधता आधारित विशेष भोजन तैयार कर हितग्राहियों को परोसा जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक उपाय का पालन करते हुए पूर्व की भांति नियत समय-सारणी अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाएगा।

कोविड-19 संक्रमण काल में 3 से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को पूर्व में प्रदाय किया जा रहा रेडी-टू-ईट सामग्री का वितरण स्थगित कर बच्चों को नाश्ता एवं पका हुआ गर्म भोजन प्रदाय किया जाएगा। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को आवश्यक रिकॉर्डों का संधारण कर 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को प्रावधान अनुसार नाश्ता एवं ताजा गर्म पका भोजन प्रदाय करने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को ‘‘आइए आंगनवाड़ी थीम’’ पर केंद्रों का संचालन कार्यक्रम आयोजित कर फोटोग्राफ्स सहित प्रतिवेदन भी भेजने को कहा गया है।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग 12 नवंबर को

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 12 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग मुख्यमंत्री निवास भोपाल से आयोजित की गई है। जिसमें प्रदेश के समस्त मंत्री एवं राज्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर्स को जिले के जनप्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण शुक्रवार को

पंचायत आम निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन 12 नवंबर 2021 को अपरान्ह 4 बजे से सायं 6 बजे तक किया गया है। जिसमें पंचायत निर्वाचन में आरओ एवं एआरओ की भूमिका, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, निर्वाचन की सूचना एवं आरक्षण, नामांकन की प्रकिया (आईएमएस) एवं ऑनलाइन नॉमिनेशन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सचिव म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी को कहा है कि बैठक एवं प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर्स, जिला पंचायत के सहायक रिटर्निग ऑफिसर्स,. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) तथा निर्वाचन अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन) निर्धारित दिनांक एवं समय पर जिले के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *