Sunday , May 12 2024
Breaking News

Satna: ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- राज्यमंत्री श्री पटेल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। क्षेत्र के विकास और विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री पटेल बुधवार को रामनगर विकासखंड के भ्रमण के दौरान ग्राम गोरा में अनेक कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विजय पटेल, अशोक कुमार पटेल, रमाशंकर मिश्रा सावित्री सिंह, शिवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्र एवं पंचायत विकास विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में हर ग्रामवासी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। खेती-किसानी के लिए बिजली और सिंचाई की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सतना की धरती पर वर्ष 2023 तक बरगी नहर का पानी लाने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। पंचायत राज्यमंत्री श्री पटेल ने इस मौके पर ग्राम पंचायत गोरा में 29 लाख 78 हजार रुपए की लागत से नव-निर्मित गौशाला भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने 13.60 लाख रुपए लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं 5 लाख 98 हजार रूपये से बनने वाले कचरा प्रबंधन कार्य का भूमि पूजन भी किया।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *