Sunday , May 5 2024
Breaking News

 Satna: कोरोना का दूसरा डोज लगवाने का प्रमाणपत्र जमा करवाएं कर्मचारी नहीं तो नहीं मिलेगी सैलरी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके कार्यालय के अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवकों को कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज लगवाया जाना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज लगवाए जाने का प्रमाण पत्र 26 नवम्बर 2021 तक जिला कोषालय में अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज नहीं लगवाए जाने की स्थिति संबंधित कर्मचारी का माह नवम्बर 2021 का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।

शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव 17 नवंबर को

कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वावधान मे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वाराएक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 17 नंवबर 2021 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात कंपनी द्वारा 200 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस एण्ड इलेक्ट्रिक), मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, ट्रैक्टर मैकेनिक ट्रेड से वर्ष 2015 से 2020 तक के आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये सीटीसी एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है। कैंपस ड्राईव में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

क्षेत्र का भ्रमण करें, स्टॉप डैमों के गेट लगवायें

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले में निर्मित जल संरचनाओं एवं स्टॉप डैम के गेट तत्काल बंद कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कहा है कि जिले में बहुत से स्टॉप डैमो के गेट अभी तक नहीं लगाए जाने से अनावश्यक रूप से जल का बहाव हो रहा है। जल की महत्ता को ध्यान में रखते हुए स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें और जिन स्टॉप डैम के गेट अभी तक बंद नहीं हुए हैं, उनके कारण जानते हुए गेट लगवाना सुनिश्चित करें तथा कलेक्टर को भी अवगत कराएं।

राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 10 नवंबर को

जिले के राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 10 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *