स्टाफ नर्स के साथ मारपीट, आक्रोशित स्टाफ नर्सों ने सोमवार को काम बंद कर दिया
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्थानीय जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों और नर्सों पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। रविवार रात ढाई माह के बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट करते हुए बच्चे की मौत के लिए स्टॉप नर्स को जिम्मेदार ठहराया। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में पदस्थ सभी आक्रोशित स्टाफ नर्सों ने सोमवार को काम बंद कर दिया और लामबंद होकर मारपीट करने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।वहीं इस मामले में कोतवाली थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।
यह है मामला
घटना रविवार रात सतना जिला अस्पताल की है जहां संजय अहिरवार नाम के युवक ने अपने ढाई माह के बच्चे को भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत गंभीर थी इसके बावजूद सही इलाज नहीं मिला।संजय का आरोप है कि नर्स से जब इलाज की बात की तो वो मोबाइल में बिजी थी और न देखने पहुंची और न ही डॉक्टरों को फोन किया जिसके बाद इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद नर्स ने अभद्रता की। वहीं नर्स के साथ मारपीट की घटना होने की सूचना पर सोमवार को जिला अस्पताल में पदस्थ सभी नर्सें लामबंद हुई और काम बंद कर दिया। एक घंटे बाद अस्पताल अधीक्षक को मारपीट करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग का ज्ञापन शौपा गया।
अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि जिला अस्पताल में आए दिन हंगामा होता है। कभी नर्स तो कभी डॉक्टरों के साथ मारपीट हो रही है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।