Thursday , May 29 2025
Breaking News

CM Shivraj Singh: MP के CM ने बनाया मिट्टी का दीया व कुल्हड़, किया ट्वीट

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छतरपुर जिले के ग्राम धमना में नेराम प्रजापति के घर मिट्टी के हस्तनिर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। उन्‍होंने इस दौरान खुद चाक पर मिट्टी का दीया व कुल्हड़ बनाया। सीएम ने धमना के पंचायत भवन में ग्रामीण जनों से संवाद कार्यक्रम में भी शि‍रकत की।

सीएम चौहान ने प्रजापति समाज द्वारा निर्मित मिट्टी के दीयों और अन्य आकर्षक वस्तुओं की सराहना की। दीपावली पर्व के मौके पर प्रजापति समाज के लोगों ने मिट्टी से निर्मित दीये एवं उत्पादों का गिफ्ट हैम्पर तैयार किया है। इन्हें स्थानीय बाजारों में विक्रय किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने इसके बाद ट्वीट किया कि नोनेलाल जी के घर पर मिट्टी का दीया व कुल्हड़ बनाकर अनूठे आनंद की अनुभूति हुई। उनके अपार स्नेह,आत्मीयता के लिए आभार। सीएम ने कुम्‍हार के घर पर ही भोजन भी किया।

उन्‍होंने आगे लिखा

हटा कृत्रिम दीयों को

बिजली को भी बचाएं

आओ मिलकर हम

इस मुहिम को आगे बढ़ाएं

मिट्टी के हम हैं

मिट्टी से ही प्यार करें

एक छोटासा फर्ज़

इंसानी भी तो निभाएं-निश्छल

 

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *