Sunday , June 2 2024
Breaking News

MP Bribe Crime: रोजगार सहायक 6000 की रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया

Bribe crime arrest in mp: digi desk/BHN/बड़वानी/  इंदौर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को गांव रोझानी में रोजगार सहायक राजेश मुजाल्दे को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उसने ग्राम पंचायत मोयदा में जनभागीदारी एवं विधायक निधि से बन रहे सिर्वी समाज के मांगलिक भवन के लिए शेष 1.46 लाख रुपये निकालने के लिए समाज के जिला प्रतिनिधि दिनेश राठौर से जनपद सीईओ व बाबू के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

गांव मोयदा में मांगलिक भवन 10 लाख रुपये की लागत से बन रहा है। इसमें सात लाख 50 हजार रुपये विधायक निधि व दो लाख 50 हजार रुपये जनभागीदारी के शामिल हैं।

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल ने बताया कि 27 अक्टूबर को दिनेश राठौर ने शिकायत की थी। इसके बाद रिकार्डिंग करवाई गई। राठौर रोजगार सहायक मुजाल्दे के घर गांव रोझानी पहुंचा और रुपये दिए। पूर्व से मौजूद लोकायुक्त टीम ने रोजगार सहायक को रंगेहाथों पकड़ा। आरोपित को जुलवानिया रेस्ट हाउस लाकर आगे की कार्रवाई की गई।

About rishi pandit

Check Also

कुख्यात अपराधी राहुल बिहारी गैंग को पुलिस ने धरदबोचा

कटनी शहर के कुख्यात अपराधी राहुल बिहारी और उसकी गैंग के चार सदस्यों को पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *