Sunday , May 12 2024
Breaking News

Satna: रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर तक जारी रहेगें धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश, बाहर व्यक्तियों का  प्रवेश और उपस्थिति प्रतिबंधित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये सतना जिले की विधानसभा रैगांव के संपूर्ण क्षेत्र में मतदान समाप्ति से 72 घंटे पूर्व अर्थात् 27 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 30 अक्टूबर 2021 की रात्रि 12 बजे तक के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा रैगांव के संपूर्ण क्षेत्र में ऐसे सभी विशिष्ट व्यक्तियों, राजनैतिक व्यक्तियों, पार्टी कार्यकर्ता, चुनाव कार्यकर्ता एवं अन्य व्यक्ति जो विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के मतदाता नहीं है, उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहने तथा उनके आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगा।

सभी विशिष्ट व्यक्तियों, राजनैतिक व्यक्तियों, पार्टी कार्यकर्ता, चुनाव कार्यकर्ता जो विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के मतदाता नहीं है वह 27 अक्टूबर 2021 के सायं 6 बजे विधानसभा रैगांव से बाहर निकल जाएंगे एवं आदेश अवधि समाप्त होने उपरान्त ही पुनः प्रवेश करेंगे। विधानसभा क्षेत्र रैगांव में पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे और न ही साथ कही आयेंगे या जाएंगे।

इस दौरान द्वार से द्वार प्रचार हेतु भी उम्मीदवार सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिस कर्मी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी टीम, क्षेत्र के सभी लॉज, होटल, मैरिज गार्डन, गेस्ट हाउस की जांच करेंगे और चेक पोस्ट स्थापित करके भी जांच स्थापित की जा सकेगी। जांच टीम के अधिकारी एवं टीम क्षेत्र में उपस्थित लोगों से पहचान पत्र की मांग भी कर सकेंगे, ताकि सुनिश्चित कर सकें की वह व्यक्ति रैगांव विधानसभा का ही निवासी और मतदाता है। प्रतिबंधात्मक आदेश अवधि में विधानसभा रैगांव में सभी लाउडस्पीकर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग वर्जित रहेगा। यह आदेश 27 अक्टूबर 2021 की सायं 6 बजे से 30 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिये लागू रहेगा।

इस आदेश का उल्लंघन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत अपराध होगा। पुलिस अधीक्षक सतना इस आदेश का पालन करने के लिये अपने स्तर से पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे।

तीन सेक्टरों में नियुक्त चिकित्सक अधिकारियों के आदेश में संशोधन

विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के दौरान मतदान केन्द्रों पर नियुक्त मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने 44 सेक्टरों मे सेक्टर अधिकारी के साथ एक-एक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार इस आदेश में संशोधन करते हुये तीन चिकित्सा अधिकारियों के स्थान पर विधानसभा क्षेत्र रैगांव के सेक्टर सिंहपुर में डॉ उमाकांत सोनी एमओ, बसुधा में डॉ अभिषेक पांडेय एमओ तथा सेक्टर धौरहरा में डॉ प्रशांत अग्रवाल एमओ को नियुक्त किया है।

रामपुर चौरासी के सेक्टर अधिकारी बदले

विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के लिए सेक्टर क्रमांक 40 रामपुर चौरासी में बीएल गुप्ता सहायक यंत्री के स्थान पर अशोक कुमार तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर बघेलान को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने श्री तिवारी को तत्काल रिटर्निंग अधिकारी से संपर्क कर उनके निर्देशन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

मतदान केन्द्र भवनों हेतु 25 स्वास्थ्य कार्यकर्ता बदले

कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 के लिए सभी 313 मतदान केंन्द्र भवनों पर 313 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी स्थानीय रूप से लगाई गई है। इस आदेश में संशोधन करते हुये 25 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पुरूष/महिला की ड्यूटी बदली गई है। इनमें मतदान केन्द्र नोनगरा, रौड, अकौना साठिया, कचना, रेरूआखुर्द, लालपुर, बचबई, बम्हौर, खाम्हाखूझा, डेलौरा कक्ष क्र.-1 एवं 4, भटिगंवा, खनगढ, पैकोरी, उजरौधां, मौहार, खटोला, भैंसवार, हटिया, खम्हरिया, भरजुना कला, भरजुनाखुर्द, हाटी, कुशियरा एवं बठियाकला में दूसरे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है।

सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 के मतगणना स्थल पर 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से मतगणना संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान करने हेतु डा0 गौरव शर्मा परियोजना अधिकारी को नोडन अधिकारी एंव उनकी सहायता हेतु अवधेश सिंह सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी 30 अक्टूबर तक पासपोर्ट साइज की कलर फोटो कक्ष क्रमांक एफ 19 में जमा कर परिचय पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

संचार व्यवस्था बनाये रखने टीडीएम नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन में मतगणना का कार्य 2 नवंबर को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतगणना स्थल पर संचार व्यवस्था बनाये रखने के लिये टीडीएम भारत संचार निगम लिमिटेड सतना को नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने टीडीएम को निर्देशित किया है कि संचार व्यवस्था में सहायता कार्य के लिये आवश्यक अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुये उनके एक-एक पासपोर्ट साइज फोटो कार्यालय के कक्ष क्रमांक एफ-19 में जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

मीडिया कक्ष के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन में मतगणना का कार्य 2 नवंबर को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतगणना स्थल पर बनाये जाने वाले मीडिया कक्ष के लिये जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह को नोडल अधिकारी एवं पीआरओ नगर निगम नारायण प्रसाद चतुर्वेदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *