Sunday , December 22 2024
Breaking News

अवैध पैकारी एवं गली मोहल्ला में बिक रही अवैध शराब इस पर कॉल लगाएगी अंकुश ?

अनूपपुर
जिले के अंतिम छोर से लगे बरतराई अंतर्गत देसी व अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है! ऐसा लगता है कि आबकारी विभाग की मौन सुकृति के कारण गांव गली मोहल्ले में इन दोनों हो रही हैअवैध पैकारी,रामनगर थाना अंतर्गत लगे गांव आमाडाड,खोढरी, फूलवारीटोला, सेमरा, झिरिया टोला जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध पैकरी ठेकेदार की गुर्गों द्वारा दिनदहाड़े की जा रही है!

जिसे रोकने में जिले आबकारी विभाग व क्षेत्रीय थाना प्रभारी नाकाम साबित हो रहे हैं! इन गांवो में पर्याप्त मात्रा में अवैध शराब मिलने से गांव का माहौल दूषित हो रहा है !आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ा गाली गलौज का माहौल देखने को मिलता है! यदि समय रहते हैं इस पर रोक ना लगाई गई तो क्षेत्र में माहौल खराब होगा! और कभी बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहे इस अवैध गोरख धंधे को आए दिन समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशित होना दिखाई जा रहा है इसके बावजूद भी ठेकेदार के गुरुगो को के द्वारा अवैध कमाई करने की चक्कर में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है! यदि अवैध गोरख धंधे को रोक नहीं लगाई गई तो कभी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है क्या?

About rishi pandit

Check Also

उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न

अनूपपुर आज दिनांक 21/12/2024 को स्थान – उच्च विश्रामगृह जिला -अनूपपुर (म.प्र.) में अधिमान्य पत्रकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *