Friday , July 5 2024
Breaking News

Coronavirus : सावधान! जो लोग कोरोना हरा चुके, उन्हे अब लंग्स संक्रमण का खतरा

Coronavirus News:ग्वालियर/ सावधान रहिए,कोरोना से जंग जीतने के बाद लापरवाही न रखें, क्योंकि आपको लंग्स संक्रमण हो सकता है। हाल ही में कुछ मरीज ऐसे सामने आए हैं जो कोरोना काे हराने के बाद लंग्स संक्रमण की बीमारी से पीडित हुए हैं। दो मरीज एेसे सामने आए जिनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इससे साफ है कि वह कोरोना मरीज जिनकाे पहले हल्के लक्षण आए और वह दवा लेकर ठीक ताे हो गए, लेकिन उनके शरीर में एंटीबॉडी ठीक से नहीं बन सकी है। इससे उनमें फिर संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए 320 मरीजों का इलाज हुआ, लेकिन जब मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटे तो उनमें से करीब दस फीसद मरीज ऐसे थे, जिन्हें इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 डिस्चार्ज के बाद लंग्स संक्रमण का शिकार

महाराज बाड़ा के पास रहने वाले 45 वर्षीय युवक ने निजी अस्पताल में पांच दिन कोरोना का इलाज लिया। इसी तरह से थाटीपुर का 32 वर्षीय युवक ने तीन दिन इलाज लिया। इन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं थे, पर रिपोर्ट पॉजिटिव थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे, लेकिन सात दिन बाद सांस लेने में परेशानी हुई तो सीटी चेस्ट करवाया गया। जिसमें लंग्स संक्रमण पाया गया। इन्हें इलाज में फैवीफ्लू दवा दी गई थी जो कारगार साबित नहीं हुई। करीब 150 मरीज ऐसे थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव लेकिन सिटी चेस्ट की रिपाेर्ट निगेटिव थी और इनमें लक्षण भी थे। यह मरीज अस्पताल में छह दिन इलाज लेकर वापस घर लौटे, इनमें से पांच प्रतिशत लोगों को घर रहते हुए लंग्स संक्रमण हुआ।

30 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिनकी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपाेर्ट निगेटिव आई, लेकिन सीटी स्कैन में लंग्स संक्रमण आया। 25 प्रतिशत मरीजाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही सीटी चेस्ट में लंग्स संक्रमण भी पाया गया और इनमें लक्षण भी थे। ह इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हाे गए। जबकि तीन मरीजाें की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव थी,सीटी चेस्ट पॉजिटिव था और लक्षण थे, लेकिन डिस्चार्ज हाेकर घर लाैटने के 20-25 दिन बाद ही दाेबारा लक्षण आना शुरू हाे गए। जब जांच कराई ताे रिपाेर्ट काेराेना पॉजिटिव आई।

About rishi pandit

Check Also

MP: हाथरस हादसा, मुरैना की भी एक महिला की मौत, सत्संग से नहीं लौटी तो पोता खोजने पहुंचा, पोस्टमार्टम हाउस में मिला शव

भगदड़ में मुरैना की 67 वर्षीय सोमवती की भी मृत्युपोते अभय जाटव ने कई अस्पतालों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *