सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कलेक्टर अजय कटेसरिया इस बार दीपावली पर्व पर स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और पूजन सामग्री से दीपावली की लक्ष्मी पूजा करेंगे। राष्ट्रीय आजीविका मिशन शहरी से जुड़े स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित पूजन सामग्री और मूर्तिकला की सराहना करते हुए कलेक्टर ने सोमवार को 400 रूपये में साधना स्व-सहायता समूह से लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां एवं पूजन सामग्री खरीदी।
नगर पालिक निगम सतना में शहरी आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों द्वारा दीपावली पर आकर्षक लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां, कलश और मिट्टी के कलात्मक दीपक तथा शुद्ध पूजन सामग्री तैयार की गई है। नगर निगम ने शहरी स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के आम नागरिकों के लिए विक्रय करने शहर में पांच विक्रय केंद्र भी स्थापित किए हैं।
इनमें धवारी में साईं मंदिर के पास, सिविल लाइन में फल सब्जी मार्केट, टाउन हॉल सेमरिया चौक और विश्वास राव सब्जी मंडी में विक्रय स्टाल लगाए गए हैं। नगर निगम के सहायक आयुक्त और आजीविका मिशन प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सतना शहर के 20-22 महिलाओं के स्व-सहायता समूह मूर्तियां, दीपक, पूजन सामग्री तैयार करने के काम में लगे हुए हैं। उनके उत्पादों की बिक्री के लिए सतना शहर में 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 5 विक्रय स्टाल लगाए गए हैं। इसके अलावा सतना शहरी आजीविका मिशन से जुड़े 13 समूह भोपाल में 21 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हाट बाजार में अपने उत्पादों का विक्रय ‘‘सोन चिरैया’’ ब्रांड से कर रहे हैं।