सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 के लिए मतदान केंद्रों पर नियुक्त मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक होने पर स्थल पर ही चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ एक-एक चिकित्सा अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र में 44 सेक्टर अधिकारियों के साथ 44 मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। जबकि 6 चिकित्सा अधिकारी रिजर्व रखे गए हैं। मतदान दल 29 अक्टूबर की प्रातः 7 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 से मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दलों के लिए प्रस्थान करेंगे। सेक्टर अधिकारी के साथ नियुक्त चिकित्सा अधिकारी अपने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवश्यक औषधियां प्राप्त करेंगे और सेक्टर अधिकारी के साथ अपने आवंटित क्षेत्र में जाएंगे। मतदान दलों के रवाना होने से लेकर वापसी तक मतदान केंद्रों के लिए तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक होने पर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराएंगे।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रहेंगे एक-एक स्वास्थ्य कर्मी
विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव उप निर्वाचन में सभी 313 मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत एक-एक स्वास्थ्य कर्मी कोविड सामग्री, मेडिसिन किट एवं थर्मल गन के साथ मतदान दिवस पर उपस्थित रहेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा जारी आदेशानुसार 313 मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त 313 स्वास्थ्य कर्मी 29 अक्टूबर की प्रातः 7 बजे सामग्री वितरण स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 स्कूल में उपस्थित होकर मेडिसिन किट एवं सामग्री प्राप्त करेंगे और 30 अक्टूबर को मतदान समाप्ति पश्चात सामग्री जमा स्थल पर शेष मेडिकल सामग्री एवं थर्मल गन जमा करेंगे।
मेडीकल किट वितरण के लिये नोडल अधिकारी
विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव उप निर्वाचन में सभी 313 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दिवस में तैनात होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मेडिसिन किट वितरण एवं सामग्री वापसी के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्य में सहायता के लिए 7 कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। मेडिकल किट वितरण के लिए इस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी और सहायक कर्मचारी 29 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
मतदान केन्द्रों पर मोबाइल नहीं ले जाने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के दौरान मतदान दिवस 30 अक्टूबर 2021 को मतदान केन्द्रों में पोलिंग एजेण्टों, मतदाताओं एवं अन्य व्यक्तियों को मोबाईल न लेकर जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद, रघुराजनगर एवं मतदान केन्द्रों में पदस्थ पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में पोलिंग एजेण्टों, मतदाताओं एवं अन्य व्यक्तियों को मोबाइल का उपयोग नहीं करनें दें।
मतदान केन्द्रों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 को दृष्टिगत रखते हुये मतदान दिवस 30 अक्टूबर 2021 को मतदान केन्द्रों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद, रघुराजनगर तथा तहसीलदार नागौद, रघुराजनगर एवं कोठी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदान केन्द्र एवं परिसर में गोला बनाकर मतदाताओं को मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 27 अक्टूबर को
विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के दौरान मतगणना दल के लिए नियुक्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 27 अक्टूबर को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतगणना कार्य में नियुक्त होने वाले सुपरवाइजर, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में चयनित अधिकारी, कर्मचारियों के आदेश उनके कार्यालय प्रमुख को प्रेषित किए हैं। कार्यालय प्रमुख को आदेश की तामीली कराकर पावती कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-19 में 25 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।