Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna:  रैगांव उप चुनाव, कर्मचारियों का गलत डाटा बेस देने के मामले में कलेक्टर ने नगर निगम के सहायक आयुक्त को थमाया नोटिस 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव के उप निर्वाचन के लिये अधिकारी-कर्मचारियों के त्रुटिपूर्ण डाटाबेस प्रस्तुत करने पर नगर निगम सतना के स्थापना प्रभारी सहायक आयुक्त एसडी पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।

निर्वाचन कार्यालय द्वारा मांगी गई कर्मचारी डाटाबेस की जानकारी में असमर्थ दिव्यांग कर्मचारियों, बीएलओ, महिला कर्मचारियों एवं बीमार तथा अवकाश में रहे कर्मचारियों के बारे में स्पष्ट टीप चाही गई थी। सहायक आयुक्त द्वारा नगर निगम के कर्मचारी डाटाबेस में स्पष्ट टीप नहीं देने और त्रुटिपूर्ण जानकारी होने से बार-बार ड्यूटी आदेश परिवर्तित करने पड़ रहे हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक आयुक्त के इस कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण और अतिसंवेदनशील राष्ट्रीय कार्य में उदासीनता और लापरवाही मानते हुये मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 और लोक प्रतिनिधित्व नियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी है। सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय को 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 18 अक्टूबर से प्रारंभ

विधानसभा क्षेत्र 62-रैगांव के उपनिर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाली रिजर्व सहित ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 18 अक्टूबर से प्रारंभ किया जायेगा। कमीशनिंग का कार्य आयोग के निर्देशानुसार प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक सतना में वेल इंजीनियर की उपस्थिति में बैलेट पेपर लगाकर अभ्यर्थियों के नाम एवं चुनाव चिन्ह सेट किये जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने इस कार्य हेतु 16 दलप्रभारी, 6 रिजर्व प्रभारी एवं तकनीकी सहयोगी कर्मचारी तैनात किए हैं।

निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों का लेखा निरीक्षण 18 अक्टूबर से शुरू

रिटर्निंग ऑफीसर उपनिर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र रैगांव द्वारा विधानसभा क्षेत्र 62-रैगांव के उपनिर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा प्रतिदिन का लेखा निरीक्षण कार्यक्रम के रोस्टर का निर्धारण किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन की तारीख से प्रत्येक अभ्यर्थी स्वंय अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा निर्वाचन के संबंध में व्यय रजिस्टर के निरीक्षण प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से या उसके द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा कराया जाना अनिवार्य है। लेखा निरीक्षण कक्ष क्रमांक 32 में होगा। लेखा निरीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय लेखे की मूल पंजी, मूल बिल वाउचर अभ्यर्थी/लेखा अभिकर्ता से हस्ताक्षरित एवं प्रत्येक की दो सेट फोटो कापी साथ लाएंगे।
रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव नीरज खरे द्वारा जारी लेखा निरीक्षण रोस्टर कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर को निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार कल्पना वर्मा-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, धीरेन्द्र सिंह धीरू-समाजवादी पार्टी, अधि0क्ता पुष्पेन्द्र बागरी-राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, राजा भैया कोरी-सैनिक समाज पार्टी, बाल गोबिन्द चौधरी निर्दलीय, कल्पना वर्मा-निर्दलीय, दद्दू प्रसाद अहिरवार-निर्दलीय, बच्चा सिसोदिया-निर्दलीय का निर्वाचन व्यय लेखा प्रथम निरीक्षण 18 अक्टूबर को, द्वितीय निरीक्षण 22 अक्टूबर को तथा अंतिम निरीक्षण 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक होगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *