Tuesday , May 7 2024
Breaking News

Satna: रैगांव उप चुनाव: मतदान दलो के प्रशिक्षण में अनुपस्थित नगर निगम के 5 उपयंत्री सस्पेण्ड, कर्मचारियों की लापरवाही से नाराज़ कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतदान दलों के लिये नियुक्त नगर निगम के 5 उपयंत्रियो को प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर दिये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नगर निगम सतना के 5 उपयंत्रियों को रैगांव विधानसभा उप चुनाव के लिये मतदान दलो में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी के रूप में चयनित कर 12 अक्टूबर को शासकीय कन्या धवारी स्कूल में प्रशिक्षण में उपस्थित होने के आदेश दिये गये थे। प्रशिक्षण नियुक्ति आदेश तामील होने के बावजूद 8 उपयंत्री प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटेसरिया ने अनुपस्थित सभी उपयंत्रियों को कारण नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। जिनमें से उपयंत्री धर्मेन्द्र सिंह परिहार, मनोज कुमार वर्मा, आकाश कुमार भट्टी, केपी गुप्ता और दीपक बागरी ने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर पांचो उपयंत्रियों को लोक प्रतिनिधित्व 1950 की धारा 13 (ग) और म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पांचो उपयंत्रियों का मुख्यालय परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कार्यालय सतना नियत किया गया है।

ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी मशीनों का एफएलसी कार्य 17 अक्टूबर से 

विधानसभा क्षेत्र 62-रैगांव के उप निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाली अतिरिक्त वैलेट यूनिट मशीनों की एफएलसी कार्य हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार इस कार्य के लिये कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल को नोडल अधिकारी, सहायक यंत्री अरविन्द गुप्ता, वरिष्ठ उपयंत्री को सहायक नोडल अधिकारी तथा 30 सहयोगी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार प्रशिक्षण अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, प्रभुदयाल भुंजिया, दीपक शुक्ला, अभिषेक पटेल, ओमप्रकाश तिवारी, आर0के0 निगम, अनूप सिंह, मृगेन्द्र सिंह, मानचित्रकार भुंअर कोल, उपयंत्री एम0डी0 चौबे, कमलेश्वर सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, भृत्य राजकुमार पटेल, विमल/राजू, रामसजीवन काछी, सुरेश कुमार गौतम, शंकर सहाय तिवारी, रामनरेश विश्वकर्मा, रामजी यादव, रामजी मिश्रा, श्यामजी मिश्रा, सुधीर वर्मा, रामकलेश शुक्ला, दुईजा कोल, अरूण कुमार रोहित, रोहित/मन्नू, धीरेन्द्र मिश्रा, रामनाथ यादव, कमलेश/मुन्ना को सहयोगी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी कर्मचारी 17 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के दक्षिणी भाग में स्थापित वेयर हाउस में परिचय पत्र .हेतु एक पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। एफएलसी कार्य 17 अक्टूबर से शुरू होगा और कार्य समाप्ति तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जायेगा।

 माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 17 अक्टूबर को

विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के दौरान अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों में नियुक्त किये जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 17 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। माइक्रो आब्जर्वर के रूप में चयनित किये अधिकारी-कर्मचारियो के नियुक्त पत्र संबंधित के कार्यालय प्रमुखो को प्रेषित किये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सतना के मोहम्मद अल ने 12वीं में हासिल किया शानदार 83.4% अंक आई एस सी परीक्षा में

सतना,,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्रिस्टकुला मिशन, सतना के छात्र मोहम्मद अल शगील ने 12वीं की आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *