Saturday , May 11 2024
Breaking News

Satna: पुलिस कप्तान व ASP के नेतृत्व में पुलिस दल ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला गया पुलिस का फ्लैग मार्च, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पैनी नज़र 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जहां चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों द्वारा विभिन्ना क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाल कर मतदाताओं के मन में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा किया जा रहा है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के दल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर इनकी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बना रहे हैं, ताकि निष्पक्ष ढंग से शांतिपूर्वक मतदान संपन्ना कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक धरमवीर सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ करही कोठार के तीन मतदान केंद्रों एवं हाटी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ आम जन में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च भी निकाला।

आमजन से अपील

जानकारी अनुसार मुताबिक करही कोठार एवं उससे लगे आसपास के ग्रामों में पुलिस बल की चहल कदमी देखकर ग्रामीण जन एक बार ठिठक कर रह गए। बाद में पुलिस की फ्लैग मार्च की जानकारी होने पर अपने-अपने कामों में फिर लग गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सिविल लाइन थाना एवं कोलगवां थाना अंतर्गत आने वाले रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों से संबंधित ग्रामों में निवासरत ग्रामीण जनों करही कोठार, हाटी एवं अन्य ग्रामों में आम जन से संवाद स्थापित कर निर्भय होकर मतदान करने को कहा गया। साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तुओं के मतदान केंद्रों या ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने की जानकारी तत्काल देने तथा कतिपय लोगों द्वारा व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए किसी तरह का प्रलोभन देने अथवा दबाव डालने की सूचना तुरंत जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस को देने की अपील की।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *