सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में संचालित कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास के अंतःवासियों को माह सितम्बर 2021 का खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) आवंटित किया गया है। आवंटन केवल विभाग द्वारा स्वीकृत संस्थाओं की उचित मूल्य दुकानों से मैप की हुई जिले की 109 संस्थाओं के 5633 अंतःवासियों को दुकानवार एवं संस्थावार जारी किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न आवंटन (गेहूँ, चावल) जिले की संस्था एवं छात्रावासो में रह रहे अंतःवासियों को 15 किलोग्राम (गेहूँ 12 किग्रा. एवं चावल 3 किग्रा.) प्रति सदस्य के मान से जारी आवंटन दुकानवार, संस्थावार पोर्टल पर वेलफेयर अन्तर्गत पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध है। खाद्यान्न आवंटन के लिये निर्देश दिये गये हैं कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतःवासियों को एक रूपये प्रति किलोग्राम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को बीपीएल दर पर गेहूं एवं चावल का वितरण किया जाये। सभी प्रबंधक एवं विक्रेता पीओएस मशीन के माध्यम से आवंटित खाद्यान्न का वितरण करेंगे।
शांति समिति की बैठक मंगलवार को
जिले में चल रहे नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाये रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही ने एसडीएम और एसडीओपी को पत्र लिखकर अनुविभाग स्तरीय शांति समिति की बैठके भी आयोजित करने को कहा है।