Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: शारदेय नवरात्रि मेला मैहर गुरुवार से, कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शारदेय नवरात्रि इस वर्ष 7 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ हो रही है। मैहर स्थ्ति मां शारदा देवी मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि मेला दशहरा 15 अक्टूबर 2021 तक रहेगा। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा, प्रदीप तिवारी, अजीत कुमार तिवारी, सुमित कुमार गुर्जर एवं नायब तसीलदार आशीष शर्मा की ड्यूटी मेले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। मैहर मेले के प्रभारी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक मां शारदा देवी प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा (मो.नं. 9329313312) होंगे।

डायवर्सन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया का करें उपयोग, शुल्क का भुगतान भी होगा ऑनलाइन

प्रक्रिया हेतु ऑफलाइन आवेदन देने की आवश्यकता नहीं

मध्यप्रदेश भू-राजस्य संहिता (भू-राजस्व का निर्धारण तथा पुनर्निर्धारण नियम 2018) अंतर्गत डायवर्सन (व्यपवर्तन) के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार सूचित किया गया है की डायवर्सन (व्यपवर्तन) हेतु ऑफलाइन प्रक्रिया में संशोधन करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की गई है। जिसके अंतर्गत डायवर्सन (व्यपवर्तन) की सूचना हेतु आवेदन शासन की भू-अभिलेख की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है तथा निर्धारित शुल्क का भुगतान भी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग के साधनों का उपयोग कर जमा किया जा सकता है।
पोर्टल पर उपलब्ध ’’डायवर्सन ऑनलाइन प्रक्रिया’’ मैन्युअल में दर्शित प्रक्रिया का पालन करना होगा। उक्त प्रक्रिया हेतु किसी भी अधिकारी, कर्मचारी अथवा अन्य किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को ऑफलाइन आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। नियमानुसार डायवर्सन से आशय भू-राजस्व के पुनर्निर्धारण से है। व्यवहारिक रूप से प्रत्येक भूमि भूखंड का भू-राजस्व उसके उपयोग के अनुसार निर्धारित है। जब किसी भूमि या खण्ड के उपयोग में परिवर्तन किया जाता है तो इसका आशय व्यपवर्तन या डायवर्सन होता है। जैसे कृषि से आवासीय, आवासीय से व्यावसायिक तथा कृषि से व्यावसायिक आदि। पोर्टल पर लॉगिन करने के पश्चात, डैशबोर्ड पर दर सूची, रेट स्पेज उपलब्ध है। उपयोगकर्ता ’दर सूची’ पर क्लिक कर दरों को देख सकते है एवं पोर्टल पर डायवर्सन हेतु आवश्यक जानकारी की प्रविष्ट करने पर सिस्टम अनुसार गणना कर देय राशि की जानकारी मिल जाती है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु सर्वप्रथम भू-अभिलेख की वेबसाइट पर ‘‘रजिस्टर एज ए पब्लिक यूजर’’ के विकल्प के माध्यम से पंजीयन करना होगा जिसके पश्चात आपको यूजर आइ.डी. एवं पासवर्ड उपलब्ध होगा जिसका उपयोग कर लॉगिन करने के पश्चात व्यपवर्तन सूचना विकल्प का चयन कर आवेदन दर्ज किया जा सकता है।
उपरोक्तानुसार पूर्व में किए गए डायवर्सन (व्यपवर्तन) हेतु पटवारी लॉगिन के माध्यम से उन्हे अभिलेख में दर्ज किए जाने का प्रावधान किया गया है। अतः पूर्व में किए गए पुराने डायवर्सन (व्यपवर्तन) हेतु पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में किए गए डायवर्सन के शुल्क भुगतान भी ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जा सकता है। उक्त कार्य हेतु तहसील कार्यालय में जाकर रसीद कटवाने की आवश्यकता नहीं है। व्यपवर्तन से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिये टोल-फ्री नंबर 1800-233-6763 पर संपर्क किया सकता है तथा भू-अभिलेख पोर्टल पर ग्रीवेंस सेक्शन में शिकायत भी दर्ज की जा सकती है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *