Saturday , May 4 2024
Breaking News

Rewa: तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक से टकराई, दो की मौत, नौ घायल, चाकघाट नेशनल हाइवे 30 पर हुआ हादसा 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से प्रयागराज जा रहा था परिवार 

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से प्रयागराज जा रही बोलोरो जीप जिले के चार घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 फारेस्ट बेरियल के आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। उक्त दुर्घटना में जहां दो की मौत मौके पर हो गई है। वहीं नौ घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना रविवार की तड़के तकरीबन 3.30 पर घटित हुई है। पीएम के बाद दोनों लोगों को पुलिस ने उनके निज निवास छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला अंतर्गत तहसील वसना थाना के केवाटापाला गांव भेज है।

ट्रक चालक ने अचानक लगाए ब्रेक और तेज़ रफ्तार बोलेरो जा घुसी

बताया गया है कि एक परिवार जो कि केवाटापाला तहलील वासना जिला महासमुंद से बोलेरो क्रमांक सीजी 06 जीजी 5902 में सवार होकर प्रयागराज जा रहा था रात तकरीबन 3ः30 पर जब वह नेशनल हाइवे 30 थाना चाकघाट के समीप पहुंचा उसी समय आगे जा रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिया जिसके कारण तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक के पीछे जा घुसी। उक्त दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 9 घायल हो गए।

ये है मृतक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रामेश्वर कैवर्त पुत्र जोगी राम कैवर्त 47 वर्ष व ऋचा पुत्री इंद्रमणि कैवर्त 09 वर्ष शामिल हैं। वहीं घायलों की संख्या 9 है जिसमें कुमारी कैवर्त पत्नी रामेश्वर कैवर्त 45 वर्ष, सनमोती निषाद पत्नी छोटे राम निषाद 40 वर्ष, पुष्पा निषाद पुत्री छोटू राम निषाद17 वर्ष,कब्तीदाम पत्नी टिकेश्वर दाम 42 वर्ष, कल्याणी दाम पुत्री टिकेश्वर दाम उम्र 19 वर्ष, हेमा कैवर्त पुत्री रामेश्वर कैवर्त 10 वर्ष, शुभ कांति पत्नी जय लाल कैवर्त 36 वर्ष, निशा कैवर्त पुत्री 05 वर्ष व चचिति कैवर्त पुत्री जयलाल कैवर्त 10 वर्ष सभी निवासी ग्राम केबाटापाला थाना वसना जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *