Thursday , November 28 2024
Breaking News

Corona Return: अस्पताल के 30 मेडिकल छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित, घरों में किया गया क्‍वारंटाइन

30 Medical students of mumbai KEM hospital found corona positive: digi desk/BHN/मुंबई के केईएम अस्पताल के बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी (एमबीबीएस) के 30 छात्र गुरुवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें से 28 छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि छात्र कैसे संक्रमित हुए। ऐसी संभावना है कि कालेज में आयोजित सांस्कृतिक और खेल आयोजन के कारण संक्रमण फैला। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर चिंता का विषय है। जानकारी के अनुसार कोरोना के चपेट में आए कुल 30 छात्रों में 23 एमबीबीएस सेकेंड ईयर के और सात फर्स्ट ईयर के हैं। इनमें से दो छात्रों को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य छात्रों को उनके घरों में क्वारंटीन किया गया है।

24 घंटों में 311 की जान गई

देश में गुरुवार को एक दिन में 23,529 कोरोना के नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,39,980 हो गई। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,77,020 रह गई जो दूसरी लहर में 195 दिन बाद सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 311 और लोगों की मौत के साथ इस बीमारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,48,062 हो गई है।

देश में कोरोना की स्थिति

  • कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)
  • भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ24 घंटे में नए मामले 23,529
  • कुल सक्रिय मामले 2,77,020
  • 24 घंटे में टीकाकरण 58.59 लाख
  • कुल टीकाकरण 88.80 करोड़

गुरुवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

  • नए मामले 23,529
  • कुल मामले 3,37,39,980
  • सक्रिय मामले 2,77,020
  • मौतें (24 घंटे में) 311
  • कुल मौतें 4,48,062
  • ठीक होने की दर 97.85 फीसद
  • मृत्यु दर 1.33 फीसद
  • पाजिटिविटी दर 1.56 फीसद
  • सा.पाजिटिविटी दर 1.74 फीसद
  • जांचें (बुधवार) 15,06,254

कुल जांचें 56,89,56,439

गुरुवार शाम 05ः30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

  • कर्नाटक 1.70 लाख
  • महाराष्ट्र 8.13 लाख
  • उत्तर प्रदेश 8.13 लाख
  • राजस्थान 2.80 लाख
  • मध्य प्रदेश 4.54 लाख
  • गुजरात 3.93 लाख
  • दिल्ली 1.67 लाख
  • हरियाणा 2.12 लाख
  • जम्मू-कश्मीर 1.00 लाख
  • छत्तीसगढ़ 1.13 लाख
  • झारखंड 0.63 लाख
  • बिहार 1.59 लाख
  • पंजाब 0.56 लाख

About rishi pandit

Check Also

हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित ईपीएफओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई,रीजनल कमिश्नर समेत 3 गिरफ्तार

हिमाचल हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *