छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में नौगांव तहसील के ग्राम कुलवारा में धनुषधारी मंदिर में रखी भगवान राम की प्रतिमा को लेकर मंदिर के पुजारी ने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई तो सभी अवाक रह गए।
मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम नायक ने बताया कि वर्ष 2016 से मंदिर की जमीन पर नत्थू राजपूत, लखन राजपूत और सुघन पाठक के द्वारा कब्जा किया गया है। मंदिर की जमीन को लेकर न्यायालय नौगांव के द्वारा फैसला भी दिया जा चुका है फिर भी जमीन पर से कब्जा नहीं हट पा रहा है। वर्ष 2016 में भी वे भगवान की प्रतिमा को लेकर न्याय मांगने कलेक्ट्रेट आ चुके हैं लेकिन इस मामले का निराकरण नहीं हुआ। अब एक बार फिर कलेक्टर ने पुजारी को आश्वस्त किया है कि एसडीएम से मामले की जांच करवाकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा। पुजारी पुरूषोत्तम नायक ने चेतावनी दी है कि यदि मंदिर की जमीन कब्जामुक्त नहीं हुई तो अब वे भगवान की प्रतिमा को लेकर चुनाव लड़ेंगे।