Wednesday , July 3 2024
Breaking News

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 55 केंद्र निर्धारित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति निदेर्शों के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले में उपार्जन हेतु 55 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों द्वारा शासन द्वारा जारी नीति निदेर्शो का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा।
निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में तहसील अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी समिति लामी करही, सेवा सहकारी समिति रामगढ़ द्वारा किरहाई कैप, सेवा सहकारी समिति भीषमपुर, सेवा सहकारी समिति मगराज द्वारा रंजना वेयर हाउस, सहकारी विपणन संस्था मर्या० अमरपाटन द्वारा गोरसरी कैप, तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. देवराजनगर, सेवा सहकारी समिति बड़वार, सेवा सहकारी समिति गंजास द्वारा कर्णिका वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति गोरसनी द्वारा गोरसरी, सेवा सहकारी संस्था रामनगर, तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत रामानुजम सहकारी विपणन समिति रामपुर बघेलान मंडी, सेवा सहकारी संस्था मनकहरी, सेवा सहकारी समिति मर्या. कृष्णगढ द्वारा मण्डी रामपुर बाघे0, सेवा सहकारी समिति मर्या. तपा द्वारा स्काई लार्क गोदाम, सेवा सहकारी संस्था रामपुर बघेलान द्वारा प्रियम्बदा गोदाम, सेवा सहकारी समिति गुडहरु, सेवा सहकारी समिति मर्या. जनार्दनपुर द्वारा जमुना वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था जमुना द्वारा जमुना वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था ओबरी द्वारा सीता वेयर हाउस, तहसील कोटर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कोटर, रामानुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान द्वारा अबेर, तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति भाजीखेरा, सेवा सहकारी समिति पनगरा द्वारा रौड गोदाम, सेवा सहकारी संस्था चंदकुईया द्वारा माँ पिताम्बरा गोदाम बारापत्थर, सेवा सहकारी समिति अमकुई, सेवा सहकारी समिति सेमरी द्वारा वैभव लक्ष्मी, सहकारी विपणन संस्था मर्या०नागौद द्वारा माँ पिताम्बरा गोदाम, सेवा सहकारी समिति सेमरवारा द्वारा ओम साई वेयर हाउस गोदाम, सेवा सहकारी संस्था दुरेहा द्वारा करतहा, सेवा सहकारी समिति खमरेही द्वारा वैभव लक्ष्मी, सेवा सहकारी समिति पतवारा द्वारा मॉ पिताम्बरा गोदाम, सेवा सहकारी संस्था नागौद बारापत्थर द्वारा देवराज चम्पारानी-2, सेवा सहकारी समिति हरदुआ द्वारा देवराज चम्पारानी-1, तहसील मैहर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बराखुर्द द्वारा समिति गोदाम, सेवा सहकारी संस्था लटागांव द्वारा लटागांव गोदाम, सेवा सहकारी समिति मगरौरा, सेवा सहकारी समिति जरियारी, सेवा सहकारी समिति मर्या बेरमा द्वारा अनंतिका पी.ई.जी. कैप, शारदा विपणन सेवा सहकारी समिति मर्या मैहर द्वारा मण्डी कैप मैहर, सेवा सहकारी समिति कुसेड़ी द्वारा अनंतिका पी.ई.जी. कैप, सेवा सहकारी समिति बदेरा द्वारा मण्डी मैहर, सहकारी विपणन संस्था मर्या०मैहर द्वारा माँ शारदा भेड़ा गोदाम, सेवा सहकारी संस्था तिघरा द्वारा मण्डी मैहर, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रैगांव द्वारा रेउरा कैप, सेवा सहकारी समिति झाली, सेवा सहकारी समिति मर्या. बरहना, क्षेत्रीय सहकारी विपणन संस्था मर्या०सतना द्वारा रेवरा कैप, तहसील उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था लगरगवां द्वारा जैन वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था उचेहरा द्वारा बरमेन्द्र वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति मर्या पतौरा द्वारा पतौरा गोदाम, सहकारी विपणन संस्था मर्या० उचेहरा द्वारा बरमेन्द्र वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था तुसगवा(परसमनिया), सेवा सहकारी समिति भटनवारा में आशीर्वाद वेयर हाउस, तहसील मझगवां अंतर्गत गैबीनाथ विपणन सहकारी समिति मर्या. मझगवां में रामपुर चैरासी गोदाम तथा तहसील बिरसिंहपुर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति प्रतापपुरा द्वारा प्रतापपुर में पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर मैहर और एसपी ने दी नवीन कानूनों की जानकारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *