Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: योग विषय बना विद्यार्थियों की पहली पसंद, जैविक खेती दूसरी और तीसरी च्वाइस बनी व्यक्तित्व विकास

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय नवीन शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया गया है। इसके तहत विद्यार्थी अपनी सुविधा और रूचि के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं। एडमिशन प्रक्रिया के पहले और दूसरे राउंड के पश्चात विद्यार्थियों ने योग विषय को सबसे ज्यादा चुना है। दूसरा पसंदीदा विषय जैविक खेती और तीसरे नंबर पर व्यक्तित्व विकास को चुना गया। ये सभी विषय व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत संचालित हैं।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एडमिशन प्रक्रिया के दो राउंड के बाद योग विषय को 86 हजार 495 विद्यार्थियों ने, जैविक खेती को 80 हजार 104, व्यक्तित्व विकास 77 हजार 833, सूचना प्रौद्योगिकी 28 हजार 201, डिजिटल मार्केटिंग 22 हजार 511, पर्यटन विषय को लगभग 17 हजार 879 विद्यार्थियों ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत चुना है। इसके अतिरिक्त जीएसटी के साथ ई-अकाउंटिंग और कराधान विषय को 17 हजार 514 तथा चिकित्सा निदान (मेडिकल डायग्नोस्टिक) विषय को लगभग 14 हजार 627 विद्यार्थियों ने चुना है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवाचार के रूप में विद्यार्थियों को वैकल्पिक विषय चुनने की स्वतंत्रता दी गई है। विद्यार्थी अगर चाहे तो अपने संकाय के अतिरिक्त किसी अन्य संकाय से भी विषय का चयन कर सकता है। विद्यार्थी प्रारंभिक तौर पर कला संकाय से 27, विज्ञान संकाय से 20, वाणिज्य संकाय से 5 एवं अन्य में एनसीसी, एनएसएस और शारिरिक शिक्षा जैसे विषयों का चयन कर सकते हैं।

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिये इंटर्नशिप अनिवार्य

नवीन शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिये प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप/एपरेन्टिसशिप/फील्ड प्रोजेक्ट और कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सर्विस को अनिवार्य किया गया है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके द्वाराकिये गये कार्यों के अंक भी मिलेंगे।

सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर 25 सितम्बर को उचेहरा में

जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंजुला झा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं एनआरएलएम के सहयोग से 25 सितम्बर को विकासखंड उचेहरा जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती शिविर का आयोजन सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इण्डिया लिमिटेड प्रशिक्षण सेंटर परसवारा अनूपपुर म.प्र. द्वारा किया जायेगा। चयनित युवाओं को 350 रूपये पंजीयन शुल्क एवं कंपनी ज्वाइनिंग के समय 10 हजार 500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।

 उप तहसील सिंहुपर भवन के लिये 1 करोड़ 8 लाख की स्वीकृति जारी

राजस्व विभाग म.प्र. शासन द्वारा विभागीय योजना अंतर्गत कार्यालयों भवनों के निर्माण के लिये प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी आदेशानुसार सतना जिले में उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन सिंहपुर के लिये 108.79 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट की परीक्षा 26 सितम्बर को

जिला परियोजना समन्यवयक ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति के लिये जिन बालक एवं बालिकाओं द्वारा आवेदन किया गया था। उनकी परीक्षा 26 सितम्बर 2021 रविवार को आयोजित होगी। सभी बालक एवं बालिका अपना प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाईन पोर्टल की लिंक www.mponline.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

चयनित अभ्यर्थी 25 सिंतबर तक उपस्थिति दर्ज करायें

सहायक श्रमायुक्त सतना ने बताया कि 7 सितम्बर को श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। परीक्षा परिणाम श्रमोदय विद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिभावक 13 से 25 सितम्बर तक आवश्यक दस्तावेजों सहित विद्यालय में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण करा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *