Saturday , September 21 2024
Breaking News

कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की प्रदेश के अफसरों से चर्चा

संक्रमण रोकने के प्रयासों को सराहा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल माध्यम से विचार-विमर्श किया। डॉ. हर्षवर्धन ने मध्यप्रदेश में कोविड की स्थिति की देश की स्थिति के साथ तुलना करते हुए कहा कि इस समय भारत की रिकवरी दर 89 प्रतिशत है, जबकि मध्यप्रदेश की 90.55 प्रतिशत है। यह प्रदेश द्वारा कोविड नियंत्रण के लिये किये गये बेहतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होने कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये नागरिकों को कोविड के बचाव के उपायों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिये और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता जताई। केंद्रीय मंत्री ने सलाह दी कि जन-आंदोलन के अंतर्गत सही तरीके से मास्क पहनने, आपस में दो गज की दूरी रखने और बार-बार हाथ धोना शामिल हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने राज्य के अधिकारियों से कहा कि आगामी सर्दी और त्योहारों के महीनों में सतर्क रहें। केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत में कुल सक्रिय मामलों में मध्यप्रदेश के लगभग 10 प्रतिशत सक्रिय मामलों के स्थान पर अब 2 प्रतिशत सक्रिय मामले रह जाने पर राज्य को बधाई दी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राज्य की पॉजिटिविटी दर 6.17 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने बताया कि15 अगस्त को सहयोग से सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत जागरूकता विकसित की जा रही है और कोविड से बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुंचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *