इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी रहे मौजूद
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/सतना जिले के मैहर में मां शारदा देवी का आगामी क्वांर नवरात्रि मेला 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। मेले की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में मेला प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को मैहर के सर्किट हाउस में संपन्न हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एसडीएम मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीओपी हिमाली सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रबंध समिति के अशासकीय सदस्य मौजूद रहे।
मेला प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मेले के आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी व्यवस्थायें पूर्व से ही चाक-चौबंद कर लेने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के सभी आवश्यक प्रबंध, साफ-सफाई, पेयजल आदि की सभी व्यवस्थाओं सहित कोरोना के प्रोटोकाल का पालन भी सुनिश्चित किया जाये।
वैक्सीनेशन की प्रगति एवं फीडिंग सुनिश्चित करने के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने 16 सितम्बर से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले में वैक्सीनेशन की प्रगति तथा समय पर फीडिंग सुनिश्चित करने के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।
जारी आदेशानुसार नगर निगम क्षेत्र सतना का प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर निगम सतना तन्वी हुड्डा को बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत उचेहरा, मैहर अमरपाटन, रामनगर के लिये प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झाडे़ तथा जनपद पंचायत मझगवां, रामपुर बघेलान, नागौद एवं सोहावल के लिये प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर राजेश शाही को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र में 4, उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बघेलान, नागौद, सोहावल में 2-2 तथा मैहर और मझगवां विकासखंड में 3-3 जिला स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण अधिकारी बनाया गया है।
स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 16 से 30 सितम्बर तक
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिले में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 16 से 30 सितम्बर 2021 तक किया जायेगा। इस वर्ष की थीम ‘‘स्वच्छता सबका व्यवसाय’’ निर्धारित की गई है। थीम के तहत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश पर्यटन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कमिश्नर नगर निगम सतना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सतना को पर्यटन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है।