-
सतना जिले में 30 सितम्बर तक हर व्यक्ति को लगायें कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज
-
भले सरकार को उधार लेना पड़े पर विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं होने दूंगा- मुख्यमंत्री
-
बरगी नहर का पानी 2023 तक जरूर इस क्षेत्र तक पहुंचेगा- मुख्यमंत्री
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानर विवार को सतना पहुंचे तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर से जनदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने शिवराजपुर सहित 10 गांवों में जनदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करते हुये आम जनता से रूबरू होकर शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके पूर्व ग्राम शिवराजपुर में आयोजित आमसभा में आमजनों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रैगांव क्षेत्र के विधायक स्व. जुगुल किशोर बागरी ने क्षेत्र के विकास के जो सपने देखे थे, उनमें से कई सपने साकार हो चुके हैं। जो काम शेष बचा है, उसे पूरा करने के लिये मैं क्षेत्र की जनता के बीच आया हूं। प्रदेश में दो बार कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी नहीं है। भले सरकार को उधार लेना पड़े, पर विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं होने दूंगा। रैगांव क्षेत्र के किसानों से समर्थन मूल्य पर 300 करोड़ रूपये का गेहूं तथा 150 करोड़ रूपये की धान खरीदी गई है।
अभी थमा नहीं है कोरोना इसलिए सावधान रहने की दी नसीहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुआ है। कोरोना से बचाव की सावधानी बरतें। हर व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें। सतना जिले में 30 सितम्बर तक 18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन की कम से कम प्रथम डोज अवश्य लगवा दें। कलेक्टर इसके लिये विशेष अभियान चलायें। जिले के हर पात्र गरीब परिवार को अन्न उत्सव के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरित करायें। पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़कर उन्हें खाद्यान्न पर्ची जारी करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सामान्य वर्ग आयोग के गठन का निर्णय लिया है।
सामान्य वर्ग पर भी डोरे डालने की कवायद
समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराजपुर में शीघ्र ही विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने शिवराजपुर में जल जीवन मिशन से निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य 31 मार्च 2022 तक पूरा कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने शिवराजपुर में 2023 तक बरगी नहर का पानी पहुंचाने तथा ग्राम दुआरी से ररा तक सड़क निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शिवराजपुर में सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने के लिये 18 करोड़ रूपये की लागत से भवन निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गांव के दो तालाबों चितरा तालाब एवं मुदहरा तालाब के सुधार एवं विस्तारीकरण तथा गांव में हाट-बाजार निर्माण की घोषणा की।
शिवराज पहुंचे ‘शिव’ की शरण में, किया कन्या पूजन
शिवराजपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दहलान धाम शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। समारोह में मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। समारोह में सांसद सतना गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों तथा प्रमुख मांगो की जानकारी दी। समारोह में वन मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलवान पटेल, विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य एवं विधायक मउगंज प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री राजेश पांडेय, अन्य पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
जिले के कई गांवो का किया भ्रमण, जनदर्शन कार्यक्रम में लोंगो से हुये रूबरू
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक दिवसीय प्रवास पर रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना करके जनदर्शन कार्यक्रम की शुरूआत की। ग्राम शिवराजपुर से मुख्यमंत्री ग्राम बिलौंधा पहुंचे। उन्होने आम जनता से विकास योजनाओं की जानकारी ली। गांव की पेयजल समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव बिलौंधा में नल जल योजना का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम देवरी-पिपरी पहुंचे। ग्राम देवरी-पिपरी में मुख्यमंत्री का परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। यहां उन्होनें कन्या पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने आम जनता से संवाद करते हुये निःशुल्क खाद्यान्न वितरण तथा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की जानकारी ली।
आमा के जनदर्शन में कोरोना का टीका लगवाने की अपील
इसके बाद मुख्यमंत्री जन दर्शन यात्रा में ग्राम आमा पहुंचे। उन्होने ग्राम आमा में लोंगो से जन संवाद करते हुये कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होने कहा कि गांव में ही वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जायेगा। सभी छूटे हुये व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के टीके जरूर लगवायें। मुख्यमंत्री ने आमा से ग्राम दुर्गापुर तक 14 किलोमीटर सड़क बनाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि सड़क निर्माण के लिये 9 करोड़ 78 लाख रूपये मंजूर किये जा रहे हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री ने ग्राम नोनगरा, पनगरा, रौंड़ गांव में जनदर्शन यात्रा के दौरान जनसंवाद किया। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम ररा, उजनेही तथा ग्वारी में सड़क निमार्ण की घोषणा की।
रैगांव क्षेत्र को 44 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सिंहपुर मे खुलेगा सी एम राईज स्कूल और महाविद्यालय
मुख्यमंत्री ने जिले मे जनदर्शन और जनसंवाद कार्यक्रम के समापन अवसर पर सिंहपुर की जनसभा मे रैगांव क्षेत्र के 31 करोड़ 73 लाख रुपए लागत के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने 12 करोड़ 36 लाख के नवनिर्मित निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप पटेल, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, कमिश्नर अनिल सुचारी, एआईजी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर सिंहपुर मे महाविद्यालय की स्थापना और सीएम राईज स्कूल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिंहपुर मे नगर परिषद की सीमा मे शामिल होने वाली समीपवर्ती ग्राम पंचायतों की सहमति पर सिंहपुर को नगर परिषद का दर्जा दिया जाएगा। सिंहपुर मे उप तहसील भवन बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर संबल योजना और लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए।
शिवराजपुर हेलीपैड में किया गया आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे। शिवराजपुर हेलीपैड पर पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, सांसद गणेश सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।