सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 सितम्बर शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा एडीआर भवन के सभागार में किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण के लिये रखे जायेंगे।
नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान से चूक किये जाने पर निर्धारित आदेश जारी तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्ति के बाद 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारित आदेश जारी तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्ति के बाद 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। नेशनल लोक अदालत में म.प्र. नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत अधिरोपित संपत्ति कर एवं जलकर के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में बकाया राशि अनुसार अधिभार में 25 से 100 प्रतिशत तक की छूट (शर्तों के अधीन) घोषित की गई है। यह छूट 11 सितम्बर के बाद समाप्त हो जावेगी।
सामान्य ड्यूटी तथा ट्रेडमैन कैटेगरी की भर्ती 28 सितम्बर से
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि युनिट हेडक्वार्टर कोटा के अन्तर्गत सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद विधवाओं, विधवाओं के बच्चों एवं सगे भाइयों की भर्ती सामान्य ड्यूटी तथा ट्रेडमैन कैटेगरी की भर्ती 28 सितम्बर 2021 से आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज मेरठ कैंट में आयोजित की जायेगी।
जिले में अब तक 675.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 10 सितम्बर 2021 तक 675.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 941.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 1001.5 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 549 मि.मी., बिरसिंहपुर में 749.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 544 मि.मी., नागौद में 881 मि.मी., जसो (नागौद) में 441.9 मि.मी., उचेहरा में 651 मि.मी, मैहर में 384.3 मि.मी., अमरपाटन में 516 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 771.7 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 710.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
मुख्यमंत्री अब 20 सितम्बर को करेंगे वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कलेक्टर कान्फ्रेंस
मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 13 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक आगामी 20 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संभागीय कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कलेक्टर्स तथा पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग का एजेण्डा पूर्ववत रहेगा।