Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन में किया रोजगार मेले का शुभारंभ

विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले में 576 युवा हुये शामिल

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को जिला प्रशासन एवं म.प्र.डे.रा.ग्रा. आजीविका मिशन के सहयोग से जनपद पंचायत अमरपाटन में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का शुभारंभ किया।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने रोजगार मेले में शामिल होने आये युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। उन्होने रोजगार मेलें शामिल हुई कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर कंपनी के बारे में जानकारी भी ली।

जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि रोजगार मेले में 576 ग्रामीण बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमे 7 कंपनियों द्वारा पंजीकृत युवाओं का इन्टरव्यू लेकर 436 लोंगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपाटन तारा विजय पटेल, दिनेश शुक्ला एवं विकासखण्ड प्रबंधक अमित शुक्ला उपस्थित रहे। जिला परियोजना प्रबंधन ने जानकारी दी कि 31 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 तक जिले के सभी विकासखंडों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 1553 युवाओं ने पंजीयन कराया और 996 युवाओं का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

जिला पंचायत के सभागार में रोजगार मेला संपन्न

जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिला पंचायत सभागार में शनिवार को जिला प्रशासन एवं म.प्र.डे.रा. ग्रामीण आजीविका मिशन के नेतृत्व में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें वाकरू इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी कानपुर के भर्ती अधिकारी कमलेश चंद्र सिन्हा द्वारा 2 पद सेल्स एसोशिएट, 10 पद ट्रेनी ऑपरेटर एवं 2 पद हेल्पर के लिए रोजगार मेले आये आवेदकों को चयनित किया गया। इस मौके पर कंपनी के वरिष्ट एचआर अधिकारी रीतेश रोश,नएनआरएलएम से अखलेश कुमार प्रजापति एवं विष्णु तिवारी उपस्थित रहें। जिसमे वरिष्ट एचआर अधिकारी द्वारा कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा कुल 13 युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *