Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: मैहर में मंहगाई व बिजली की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सेवा दल का जल सत्याग्रह

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विद्युत कटौती एवं अन्य समस्याओं को लेकर मैहर की जनता में बढ़ते जनाक्रोश को लेकर कांग्रेस सेवा दल द्वारा गरबंधा तालाब मैहर में जल सत्याग्रह आंदोलन किया गया। बताया गया कि विद्युत कटौती से आमजन के साथ-साथ किसान बहुत परेशान हैं। महीनों से ट्रांसफार्मर जले हुए लेकिन विद्युत मंडल अपनी कुंभ करणी नींद सो रहा है। बिजली ना मिलने से किसानों की खड़ी फसल सूख रही है व किसान दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ बिजली का ना मिलना दूसरी तरफ किसान एक-एक दाने खाद के लिए भटक रहा है अगर कहीं मिल भी जाए तो औने पौने भाव में और यह भी निश्चित नहीं की खाद सही ही है। सेवा दल अध्यक्ष अरुनतंय मिश्रा का कहना है कि बिजली है तो आंख मिचौली करते हुए इतने कम वोल्टेज में रहती है कि मशीनें चलना दूभर है।

यदि कोई इनकी समस्या को लेकर आगे आता है तो शासन सत्ता के जवाबदार लोग बखेड़ा खड़ा कर देने की उपमा देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। जब जब देश में जवान और किसान की अनदेखी की गई है तब तब अनदेखी बहुत भारी पड़ी है और आने वाले समय में यह अनदेखी कितनी भारी पड़ेगी वह समय ही बताएगा। जल सत्याग्रह में जिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अरुनतंय मिश्रा, रिषिकेश पांडेय, मुकेश सेन, सुरेश कोरी, मनोज सेन, हरवंश तिवारी, अम्रोज अहमद, जहीर खान, रघुनंदन प्रजापति, सुरेश , सुनील कोरी, अंबुज, सुशील, राजेश, सुषमा, जनक दुलारी, अनीता शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चौरसिया, विकी रामनिवास शर्मा, आरके सिंह, उदय राज सिंह, प्रभात द्विवेदी, चौड़ा मरी बड़ोलिया, ज्ञानेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *