रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के मऊगंज फीडर अंतर्गत पहाड़ी गांव में सोमवार की सुबह बिजली का सुधार कार्य कर रहे बिजली मैकेनिक अनिल गुप्ता पुत्र जवाहरलाल गुप्ता 28 वर्ष निवासी मऊगंज की करंट लगने के कारण मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
ठेके पर करता था काम मृतक अनिल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनिल गुप्ता ठेके पर बिजली विभाग में मैकेनिक के तौर पर काम करता था। वह पहाड़ी गांव में खराब पड़ी बिजली विभाग की लाइन में सुधार का कार्य कर रहा था। इसी बीच उसे करंट का तेज झटका लगा और वह नीचे गिर गया। झुलसे हुए बिजली मैकेनिक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिजली मैकेनिक की मौत होने के बाद नाराज परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए। सड़क जाम करते हुए मृतक को मुआवजा तथा परिवार में एक को नौकरी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतक परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग करते हुए रीवा-हनुमना 135 नेशनल हाई-वे मुदरिया गांव के पास जाम लगा दिया।
एसडीएम के समझाने पर माने परिजन
हाई-वे में जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मऊगंज थाना प्रभारी विद्या वारिध तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को समझाइस दी जा रही थी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी मौके पर पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार को न केवल आर्थिक सहायता देने की बात कही है बल्कि मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन भी दिया है जिसके बाद परिजन सड़क से हटने को तैयार हुए।