Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: दुकान में घुसकर चोरी करने वाले महिला गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

चोरी की 50 हजार रुपये मूल्य की 10 बैटरियां बरामद

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर की दुकानों में हो रही लगातार चोरियों के बाद सतना पुलिस ने एक ऐसे महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दुकानों में घुसकर चोरियां किया करती थीं। इस गिरोह की महिलाओं ने 24 अगस्त की सुबह बस स्टेंड स्थित दुकान का शटर खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। महिलाओं का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह और कोलगवां के पुलिस स्टाफ द्वारा छानबीन की गई और बड़ी मशक्कत से महिला गिरोह तक पुलिस पहुंच गई जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह है मामला

24 अगस्त 2021 को फरियादी पंकज कुमार चौधरी पिता रामविश्वास चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोनिया कोठार थाना अमरपाटन जो कि सतना में किराये से गौतम निवास कृष्णनगर थाना कोलगवां अंतर्गत रहता है उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड सतना में चित्रकूट अस्पताल के सामने उसकी एमपी आनलाइन की दुकान है। 23 अगस्त को शाम सात बजे में दुकान खोलकर करीब आधा घंटा बाद आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे और 24 अगस्त की सुबह लगभग आठ बजे आया तो देखा कि दुकान का शटर बंद व ताला लगा था। शटर खोलकर अंदर देखा तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त था। सामान का सहेज किया तो दुकान से सीपीयू का मदर बोर्ड व हार्ड डिस्क दुकान के अंदर नहीं था तथा कुछ इनवर्टर की बैट्रियां आदि सामान नहीं थे। बीती रात्रि कोई अज्ञात बदमाश द्वारा दुकान का शटर उठाकर दुकान में घुसकर रखा सामान चोरी कर ले गए है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र 1002/21 धारा 457, 380 कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की  तलाश एवं चोरी गए माल की बरामदगी के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी एवं सीसीटीवी फुटेज की जानकारी एकत्र की गई। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि नारायण तालाब बसोर बस्ती की तरफ 3-4 महिलाओं द्वारा बैट्रियां ले जाई जा रही थी। तत्काल मुखबिर के बताए अनुसार दूशि दी गयी जहां 04 महिलाएं चोरी की गई इनवर्टर की 10 बैट्रियां जिसकी कीमत 50 रुपये है उसके साथ मिली जिनसे उक्त बैट्रियों के संबंध में पूछताछ करने पर घटना को स्वीकार करते हुए चोरी करना बताई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों रेशमा बंसकार पति संजय बंसकार 20 वर्ष, लक्ष्मी पति देवा बंसकार 22 वर्ष, संध्या पति कमल बंसकार 20 वर्ष और खेतिया पति मिलन बंसकार 40 वर्ष सभी निवासी नारायण तालाब बसोर बस्ती को गिरफ्तार किया। जिनको थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया एवं बरामद बैट्रियों को जब्त किया गया।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *