दो तक घंटे सतना-कटनी रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उचेहरा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल सतना से जबलपुर की ओर जा रही मालगाड़ी दोपहर को लगरगवां और उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच में अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह हादसा मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की वजह से हुई।
जैसे ही मालगाड़ी के गार्ड को यह आभास हुआ कि मालगाड़ी झटके के साथ धीमी हो गई है तो उन्होंने ट्रेन के लोको पायलट से वायरलेस सेट पर बात की तब पता चला कि मालगाड़ी बीच से दो हिस्सों में बंट गई है जिसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। जहां से सतना रेलवे स्टाफ को सूचित किया गया। सतना से राहत दल तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुआ। इस हादसे की वजह से लगभग दो घंटे सतना-कटनी रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। कपलिंग कैसे टूटी है इसकी जांच अब रेलवे द्वारा की जाएगी।
जंग खा चुके हैं डिब्बे
इन दिनों रेलवे में लगातार सुरक्षा और संरक्षा के कार्य जारी हैं। इसके लिए करोड़ों रुपये के काम किए जा रहे हैं। लेकिन रेलवे आज भी कई पुराने मालगाड़ी के डिब्बे घसीट रहा है। इस घटना में भी कपलिंग टूटने के पीछे यही कारण जताया जा रहा है।
दरअसल मालगाड़ियों के कई डिब्बे पानी में जंग खा चुके हैं और कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। यह पहला मौका नहीं है कि मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है। इस वर्ष में जबलपुर रेल मंडल में दो से तीन मालगाड़ी हादसे का शिकार हो चुकी है। जबकि अनूपपुर में बीते माह ही एक मालगाड़ी ट्रेन नदी में समा गई थी। रेलवे अब यात्री ट्रेनों की ओर तो ध्यान दे रहा है लेकिन मालगाड़ियां आज भी पुराने माडल पर चल रही हैं।