भास्कर हिंदी न्यूज। जिला क्षय अधिकारी ने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा टी.बी. से पीड़ित रोगियों को खोजने हेतु 19 अक्टूबर तक शिविरो का आयोजन किया गया है। यह शिविर 17 अक्टूबर को अमरपाटन, मुकुंदपुर, झिन्ना, बहेलिया भाठ में तथा 19 अक्टूबर को धवारी, सिंधीकैम्प, हनुमान नगर नईबस्ती सतना में किया जाएगा। शिविर में मरीज आकर अपना नि:शुल्क इलाज करा सकते है। शिविर अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले टी.बी. मरीज अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लेकर आयें। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कराये।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नोटिफिकेशन 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2020 तक किया गया है। जिसके अंतर्गत आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. एम.पी.डब्ल्यू, डी.पासा.एम. एव एन.टी.ई.पी स्टाफ के द्वारा निक्षय उत्सव कार्ययोजना में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नये क्षय रोगियों की खोज कर उपचार कराना है। डी.बी.टी. के माध्यम से निक्षय पोषण योजना अंर्तगत उपचारित टी.बी. मरीजों को उपचार के दौरान 500 रुपए प्रतिमाह की दर से पोषण राशि प्रदाय की जाती है।
स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा टी.बी. से पीड़ित रोगियों की पहचान कर उचित इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया जाता है। टी.बी. से पीड़ित रोगियों की पहचान करने के लिए घर-घर जाकर ऐसे व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाती है, जिन्हें दो हफ्ते से अधिक खांसी, शाम को हल्का बुखार, वजन मे कमी, भूख न लगना आदि लक्षण होते है। उक्त लक्षण वाले व्यक्तियों की बलगम जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कराई जाती है। जांच में टी.बी. पॉजीटिव पाये जाने पर मरीजों को टी.बी. का उपचार नि:शुल्क किया जाता है।