Sunday , May 5 2024
Breaking News

Corona return: केरल में नहीं सुधरे हालात, ओणम पर्व से पहले लगा सख्‍त लॉकडाउन, देश भर में कोरोना के 10 हजार नए केस

Corona return: digi desk/BHN/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 38 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं, एक दिन पहले 28 हजार मामले मिले थे। नए मामलों में 21 हजार से ज्यादा अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामले 3.86 लाख रह गए हैं जो कुल मामलों का 1.21 फीसद है। इधर, केरल में कोरोना का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने से ही राज्य में देश में मिल रहे कुल मामलों के आधे से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। राज्य की विजयन सरकार ने ओणम से पहले सख्त लाकडाउन लगा दिया है। खासकर उन क्षेत्रों में जहां संक्रमण दर आठ फीसद से ज्यादा है। ओणम 20 अगस्त को है। अगर हम पूरे देश की बात करें तो एक दिन पहले के मुकाबले नए मामलों में करीब 10 हजार की वृद्धि हुई है, लेकिन सक्रिय मामले 140 दिन बाद सबसे नीचे आ गए हैं। केरल में संक्रमण को काबू में करने के लिए सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 15 अगस्त तक कम से कम टीके की एक डोज लगा देने का फैसला किया है। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र के ऐसे मरीजों को भी 15 अगस्त तक टीके लगाए जाएंगे जो चलने-फिरने में लाचार हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

  • कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)
  • भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • 24 घंटे में नए मामले 38,353
  • कुल सक्रिय मामले 3,86,351
  • 24 घंटे में टीकाकरण 41.38 लाख
  • कुल टीकाकरण 51.90 करोड़

बुधवार सुबह 8 बजे तक कोरोना की स्थिति

  • नए मामले 38,353
  • कुल मामले 3,20,36,511

सक्रिय मामले 3,86,351

  • मौतें (24 घंटे में) 497
  • कुल मौतें 4,29,179
  • ठीक होने की दर 97.45 फीसद
  • मृत्यु दर 1.34 फीसद
  • पाजिटिविटी दर 2.16 फीसद
  • सा. पाजिटिविटी दर 2.34 फीसद
  • जांचें (मंगलवार) 17,17,962
  • कुल जांचें (मंगलवार) 48,50,56,507

About rishi pandit

Check Also

उत्तराखंड के मसूरी में आज एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने से दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

मसूरी उत्तराखंड के मसूरी में शनिवार तड़के एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *