Wednesday , May 8 2024
Breaking News

Accdient: खेत में काम कर रहे दो किसानों की करंट लगने से मौत, धान की रोपाई करते समय आये चपेट में 

रामनगर थानांतर्गत सोनाड़ी गांव में हुए दर्दनाक हादसा

 राज्यमंत्री ने जताया शोक कहा- हर संभव मदद होगी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के रामनगर में खेत में काम करते वक्त अचानक लगे करंट से दो किसानों की मौत हो गई। खेत में सभी जगह पानी भरा था और रोपाई का काम हो रहा था। तभी दोनों को खेत में लगी बिजली के तार में काम करते वक्त करंट लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। घटना जिले के रामनगर कस्बे के सोनाड़ी गांव में बीती शाम घटी। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पूरे मामले की जानकारी लगते ही अमरपाटन विधायक और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शोक व्यक्त करते हुए घटना की जांच कराने और पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

 बारिश के दौरान फैला करेंट

 जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी इसकी वजह से सतना शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। कई बार विद्युत बंद हो जाती है और चालू की जाती है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम एक साथ खेत में लगे पंप की मोटर बंद हो गई। इसी दौरान दोनों पुरुषोत्तम कुशवाहा उम्र 43 वर्ष और देवशरण गोंड़ उम्र 45 वर्ष किसान विद्युत की तार चेक करने पहुंचे। जहां अचानक दोनों के साथ किसान बिजली की चपेट में आ जाए और दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्वजनों ने इस घटना के बाद मुआवजे की मांग की है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर उचित मूल्य की दुकानों को किया गया निलंबित

सेल्समैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये गये निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुविभागीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *