अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ नवागत पुलिस अधीक्षक आमद देते ही विभागीय कसावट में जुट गए हैं। मध्य रात अनूपपुर कोतवाली में अचानक गश्त, हवालात व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को बैरक में चार पुलिसकर्मी शराब का सेवन कर जुआ खेलते पाए गए। चारों को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। यह मामला सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 12.30 बजे का है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल निरीक्षण के दौरान थाना कोतवाली परिसर में स्थित बैरक पहुंचे तो आरक्षक 508 शैलेश मिश्रा, आरक्षक 336 रामधनी तिवारी, प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) 24 जितेंद्र नरवरिया और आरक्षक रवि शंकर मरावी को संदिग्ध अवस्था में पाया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में जारी आदेश करते हुए कहा कि पुलिस विभाग जैसे अनुशासित विभाग में होते हुए भी अवैध कृत्य में लिप्त रहकर घोर अनुशासनहीनता व संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने पर उपरोक्त चारों पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र अनूपपुर में संलग्न किया जाता है। अनूपपुर एसपी इस दौरान जैतहरी और थाना चचाई का भी अवलोकन किया जहां व्यवस्थाएं ठीक पाई।
Anuppur: आधी रात एसपी को चार पुलिसकर्मी शराब पीकर जुआ खेलते मिले..!
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर गंभीरता से कार्रवाई कराते हुए उक्त कर्मचारियों को पुलिस लाइन संबद्ध करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर कीर्ति बघेल को दी गई हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण रखें और ऐसी घटना की भविष्य में अगर पुनरावृत्ति होती है तो संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।