Monday , May 27 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विद्यार्थियों से किया ऑनलाईन संवाद

सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज “विद्यार्थी संवाद“ कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12वीं तक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद कर विद्यार्थियों के अभिभावकों और प्रदेश के शिक्षकों को संबोधित किया।

संवाद कार्यक्रम के दौरान सतना के एनआईसी कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पाण्डेय, सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह एवं एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

प्रदेश में 16 लाख 60 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत : वन मंत्री डॉ. शाह

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 415 करोड़ रूपये का भुगतान

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में इस वर्ष 16 लाख 60 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत किया गया। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 415 करोड़ रूपये पारिश्रमिक के रूप में वितरित किए गए हैं। वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि राज्य लघु वनोपज संघ ने कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर निर्धारित लक्ष्य 16 लाख 30 हजार के विरूद्ध 16 लाख 60 हजार मानक बोरा का संग्रहण कर विशेष उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने बताया कि अग्रिम निर्वतन में 872 लाटों की 15 लाख 76 हजार मानक बोरा 812 करोड़ 59 लाख रूपये के विक्रय मूल्य पर निर्वतन किये जाने के बाद शेष 65 लाटों में विभागीय संग्रहण कराया गया है।

40 लाख संग्राहकों ने कराया संग्रहण

राज्य लघु वनोपज संघ प्रबंध संचालक  पुष्कर सिंह ने बताया कि राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदेश में 40 लाख संग्राहकों के माध्यम से तेन्दूपत्ता संग्रहीत कराया जाता हैं। इन तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान कराया गया है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहीत किए गए अच्छी गुणवत्ता की बीड़ी बनाने योग्य तेन्दूपत्ते का ढाई हजार रूपये प्रति मानक बोरे की दर से भुगतान किया जाता है।

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के आवेदन 30 सितम्बर तक लिये जाएंगे

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सत्र 2022-23 के लिये वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रदेश के शासकीय, आर्दश संस्कृत विद्यालय, अशासकीय संस्कृत विद्यालय, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं परम्परागत आवासीय संस्कृत पाठशालाओं को संस्थान से नवीन संबद्धता प्राप्त करने एवं संबद्धता नवीनीकरण के लिये एम.पी. ऑनलाइन पर 30 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol : रेत डंप कर लौट रहे हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Madhya pradesh shahdol haiwa returning after dumping sand trampled bike riders one dead two injured …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *