सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार एक अगस्त को सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट, कोठी और नागौद आयेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम रेवांचल एक्सप्रेस से प्रातः 6ः40 बजे सतना आयेंगे और चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम प्रातः 7ः30 बजे पं. दीनदयाल शोध संस्थान सर्किट हाउस चित्रकूट पहुंचेगे और वहां से प्रातः 8ः30 बजे सनकादिक महाराज जी के आश्रम के लिये प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 9 बजे सनकादिक महाराज जी के आश्रम पहुचेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम चित्रकूट से प्रातः 11 बजे कोठी के लिये प्रस्थान करेंगें एवं दोपहर 12 बजे कोठी में गुल्लूराम शर्मा के निवास पर उनसे सौजन्य भेंट करेंगे। इसके उपंरात दोपहर एक बजे आमागांव सिंहपुर के लिये प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1ः30 बजे आमा गांव में डॉ निगम से मुलाकात करेंगें। अध्यक्ष श्री गौतम दोपहर 2ः30 बजे आमा से नागौद के लिये प्रस्थान करेंगें एवं अपरान्ह 3 बजे नागौद में विधायक नागेन्द्र सिंह से सौजन्य भेंट करेंगे। विधायक श्री सिंह से भेंट करने के बाद अपरान्ह 3ः30 बजे सर्किट हाउस नागौद के लिये रवाना होंगे और सर्किट हाउस पहुंचकर अपरान्ह 3ः45 बजे जनप्रतिनिधियों और आमजनों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत नागौद से अपरान्ह 4ः30 बजे सर्किट हाउस सतना के लिये प्रस्थान करेंगे और सायं 5ः15 बजे सर्किट हाउस सतना पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और आमजनों से मुलाकात करेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम रात्रि 8ः45 बजे सर्किट हाउस से रेल्वे स्टेशन सतना के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि 8ः55 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।