अनूपपुर,सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/अमरकंटक में समोसा खरीदने के दौरान दाम को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। दुकानदार ने ग्राहक के विरुद्ध गाली- गलौज और धमकी देने की शिकायत दर्ज करा दी। घटना के अगले दिन बुजुर्ग ग्राहक ने दुकान के पास जाकर खुद को आग लगा ली बाद में गंभीर रूप से जले बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह मामला नगर परिषद अमरकंटक के बांधा का है। मृतक का नाम बजारू जायसवाल लगभग 60 वर्ष है। शुक्रवार की शाम बजरू जायसवाल अमरकंटक के डिंडौरी तिराहे के पास पुत्र दुर्गेश जायसवाल के साथ विवेक साहू की होटल में समोसा खरीदने पहुंचे। उस समय दुकान पर कंचन साहू महिला पति के गैर हाजरी में दुकान संभाल रही थी।
बजारू जायसवाल ने दो समोसे मांगे और 15 रुपए दुकान में बैठी महिला को दिए तो दुकानदार की पत्नी कंचन साहू ने किराना सामान महंगा होने का हवाला देकर दो समोसे के 20 रुपए मांगे तो बजारू जायसवाल झल्ला उठा। इसके बाद पिता-पुत्र ने महिला के साथ गाली -गलौज कर दी। विवाद की जानकारी दुकानदार विवेक साहू को हुई और उन्होंने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना देकर बुलाया तब तक पिता-पुत्र वहां से जा चुके थे। होटल व्यवसाई और पत्नी पुलिस वाहन से थाना पहुंचे और बजारू जायसवाल तथा दुर्गेश के विरुद्ध गाली गलौज कर धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
शनिवार को बजारू जायसवाल फिर उक्त होटल करीब 11 बजे पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहां मौजूद लोग आग की लपट से घिरे बजारू जायसवाल के शरीर से आग को बुझाया और एंबुलेंस बुलाकर अग्नि पीड़ित को अमरकंटक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया फिर घायल को गंभीर रूप से जल जाने के कारण शहडोल रेफर कर दिया गया, जहां बजारू जायसवाल की उपचार दौरान अगले दिन मौत हो गई।