Thursday , November 28 2024
Breaking News

Satna: जिला मुख्यालय पर रविवार को 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 ओएमआर विधि से जिला मुख्यालय सतना में निर्धारित 21 परीक्षा केंद्रों पर 25 जुलाई 2021 को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक आयोजित की जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय सतना में 21 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर लोक सेवा आयोग एवं कोविड गाईडलाईन का पालन कराते हुए सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में बोनांजा कान्वेंट हा.से. स्कूल बिरला रोड बदखर, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस 95 महदेवा रोड शेरगंज, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बिरला विकास नई बस्ती सतना, एकेएस विश्वविद्यालय शेरगंज, संत कंवर सिंधु हा.से. स्कूल सिंधी कैंप, सेंट माइकल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अमौधा, सीएमए हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा रोड सतना, शासकीय व्यकंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 सतना, शास.हा.से. स्कूल चमन चौक घूरडांग, राजीव गांधी महाविद्यालय बस स्टैंड सतना, श्री महावीर दिगम्बर जैन हा.से. स्कूल कोलगवां थाना बीटीआई ग्राउंड के पास, शास. कन्या महाविद्यालय स्टेशन रोड सतना, विंध्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस करही रोड अमौधा, प्रियंबदा बिरला हा.से. स्कूल बिड़ला कॉलोनी सतना, सरस्वती हा.से. स्कूल कृष्णनगर सतना, श्री रामाकृष्ण कॉलेज ऑफ कामर्स एंड साइंस भरहुत नगर, शास. एमएलबी कन्या हा.से. स्कूल स्टेशन रोड सतना, शास. उत्कृष्ट हा.से. स्कूल व्यंकट क्रमांक-1 सतना, शास. कन्या हा.से. स्कूल धवारी चौक, शास. पीजी कॉलेज गहरा नाला एवं शास. हा.से. स्कूल बगहा में 25 जुलाई 2021 को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आयोजित की जाएगी।

कोविड-19 पॉजीटिव अभ्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा केन्द्र

कोविड-19 पॉजीटिव अभ्यार्थियों के बैठने के लिए विशेष परीक्षा केन्द्र शासकीय हा.से. स्कूल बगहा को बनाया गया है। जिसमें कोविड-19 से संक्रमित परीक्षार्थी बैठेंगे। कोविड-19 पॉजीटिव अभ्यार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर चिकित्सा विभाग से डॉक्टर्स एवं नर्सो को वीक्षकीय कार्य के लिए लगाया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा दिवस को भी कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो उसे प्रारूप भरवाकर, पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिए विशेष केन्द्र पर स्थानांतरित किया जाएगा।

अभ्यर्थी को कोविड-19 गाइडलाइन का करना होगा पालन

सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 महामारी के संबंध में शासन द्वारा जारी कोविड निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा में मानक स्तर का मास्क लगाकर आना होगा, तभी अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डिजाइनर मास्क, रूमाल या गमछा आदि लगाकर आने वाले अभ्यार्थियों को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने पास स्वयं का पॉकेट सेनेटाइजर 100 एमएल बॉटल एवं पानी की एक लीटर की पारदर्शी बॉटल साथ में रख सकते हैं। सभी अभ्यर्थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखेंगे और अपने मास्क को परीक्षा के दौरान मुंह एवं नाक पर लगाकर रखेंगे।

परीक्षा कक्ष में यह रहेगा वर्जित

मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर के निर्देशानुसार परीक्षा हॉल या कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, मोबाईल, पेजर तथा केलक्यूलेटर आदि पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। परीक्षा हॉल, कक्ष में अभ्यर्थी के पास मोबाईल या किसी भी प्रकार का संचार उपकरण होने पर अनुचित साधन के प्रयोग का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व सघन जॉच की जाएगी।

परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अतिरिक्त बालों को बांधने का क्लचर या बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक या चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स या बॉलेट, टोपी वर्जित है। सिर, नाक, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहने जाने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि की सूक्ष्मता से परीक्षण व तलाशी ली जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *